PFI संस्था पर जबरन धर्मांतरण कराने का आरोप, लग सकता है बैन

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। धर्मांतरण का मतलब अपने धर्म को छोड़कर दूसरे धर्म को विधिवत अपनाने को कहा जाता है, लेकिन यह सब अपनी मर्जी से होना चाहिए। जब धर्मांतरण कुछ लालच देकर, डरा-धमकाकर, ब्लेकमैल करके या झूठा प्रचार करके कराया जाता है, तो यह अपराध की श्रेणी में आता है। कुछ इसी तरह केरल की पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) संस्था भी लोगों का धर्मांतरण करा रही है। इस बात का खुलासा एक टीवी चैनल के स्टिंग ऑपरेशन में हुआ है।
स्टिंग ऑपरेशन में खुलासा होते ही केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने मामले में कहा है कि PFI के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस मामले में एजेंसियां जमीन पर काम कर रही हैं। गृहमंत्री ने कहा कि मामले के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। राजनाथ सिंह के इस बयान के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि अब सरकार जल्द ही PFI और इसकी कट्टरपंथी चैरिटी पर जल्द बैन लगा सकती है।
राजनाथ ने यह भी कहा कि आजतक ने जो स्टिंग ऑपरेशन किया है, उसमें यह साफ जाहिर हो रहा है कि पीएफआई की घातक हरकतें चल रही है। देश के बाहरी देशों से मदद लेकर इस काम को अंजाम दिया जा रहा है। इसमें आतंकी संगठन भी शामिल हैं, जो धर्मांतरण के इस काम में लगे हुए हैं। गौरतलब है कि PFI पहले से ही राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की जांच के रडार पर है। PFI पर हिन्दू महिलाओं का ब्रेनवॉश कर मुस्लिम पुरुषों से शादी कराने के आरोप हैं।
मामले में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री हंसराज अहीर ने कहा कि कोई भी व्यक्ति धर्मांतरण बलपूर्वक नहीं करा सकता है। हंसराज अहीर ने बताया कि वहां के डीजीपी ने भी कहा है कि 3 महीने में 3000 लोगों के धर्मांतरण की जानकारी उनके पास हैं। अहीर ने कहा कि जो बात आप लोग सामने लेकर आए हैं, मैं भी जब मई जून में केरल गया था, तो मेरे पास भी ऐसी शिकायत आई थी। इसमें कहा गया था कि एक महीने में एक हजार से ज्यादा लोगों के धर्मांतरण कराए गए।
ज़रूरत पड़ेगी तो जरूर लगेगा बैन
गृह राज्यमंत्री अहीर ने कहा है कि एनआईए के पास जो भी रिपोर्ट आना है वो आ गई है। ऐसे में (PFI) पर बैन लगाने की ज़रूरत पड़ेगी तो ज़रूर बैन लगेगा। इस पर निगरानी भी रखी जाएगी। हंसराज अहीर ने कहा कि वहां की पुलिस से भी हमने रिपोर्ट मांगी है कि कैसे ये धर्मांतरण का नेक्सस चल रहा है? उसकी जानकारी दें।
आरोपों को PFI ने किया खारिज
पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) सार्वजनिक तौर पर खुद को एकता और समानता का अलमबरदार बताता है। साथ ही धर्म परिवर्तन, हवाला फंडिंग, जानलेवा हमले और आतंकवाद से जुड़ाव के आरोपों को लगातार खारिज करता रहा है।
Created On :   2 Nov 2017 7:55 PM IST