पायलट ने गलती से दबा दिया प्लेन हाईजैक का बटन, दिल्ली एयरपोर्ट पर मचा हड़कंप
- 2 घंटे देरी से रवाना हुई दिल्ली-कंधार फ्लाइट
- कंधार जाने वाली फ्लाइट में पायलट ने दबाया हाईजैक का बटन
- दिल्ली एयरपोर्ट पर पायलट की गलती से मचा हड़कंप
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (IGI) एयरपोर्ट पर शनिवार दोपहर एक पायलट की गलती के चलते जमकर हड़कंप मचा। दरअसल, दिल्ली से अफगानिस्तान के कंधार जाने वाली फ्लाइट के पायलट ने गलती से प्लेन हाईजैक का बटन दबा दिया, जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
घटना शनिवार दोपहर 03.30 बजे की है। एरियाना अफगान एयरलाइंस का विमान कंधार के लिए उड़ान भरने की तैयारी में था। विमान को पायलट रनवे पर ला रहा था, तभी गलती से उसने हाईजैक का बटन दबा दिया। बटन दबते ही एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी मच गई। फ्लाइट को तुरंत रोका गया और चंद मिनटों में एनएसजी के कमांडो व अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने विमान को घेर लिया। इसके बाद करीब दो घंटे तक इस घटना की जांच की गई।
After security clearance by Bureau of Civil Aviation Security (BCAS), the aircraft took off for Kandahar after a two hour delay. https://t.co/zdHXBP4nvu
— ANI (@ANI) November 10, 2018
पायलट द्वारा गलती से हाईजैक बटन दबने की पुष्टि होने और जांच प्रक्रिया पूरी होने तक फ्लाइट को एयरपोर्ट पर ही रोक दिया गया। इस दौरान यात्री बहुत डर गए और दो घंटे तक उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ा। जांच प्रक्रिया पूरी होने के बाद विमान को कंधार के लिए उड़ान भरने की मंजूरी दी गई।
Created On :   11 Nov 2018 12:07 AM IST