उत्तराखंड के मुनस्यारी में फटा बादल , डैम टूटने से घरों में घुसा पानी
- उत्तराखंड के मुनस्यारी बंगापानी और धारचूला तहसील में बादल फटने से भारी बारिश ने तबाही मचा दी है।
- भारी बारिश से दानी बगड़ में हिमालया हाइड्रो का डैम भी टूट गया है।
- यहां सड़क पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।
डिजिटल डेस्क, देहरादून। उत्तराखंड के मुनस्यारी बंगापानी और धारचूला तहसील में बादल फटने से भारी बारिश ने तबाही मचा दी है। यहां सड़क पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। जगह-जगह पानी भरा गया है। लगातार बारिश से यातायात भी पूरी तरह से बधित हो चुका है। भारी बारिश से दानी बगड़ में हिमालया हाइड्रो का डैम भी टूट गया है। जिससे आस-पास के इलाकों के घरों में पानी भरा गया है। सड़क सहित तीन से चार वाहनो के बहाने जाने की खबर है। आस-पास के इलाकों में तेज बारिश से नदी-नाले उफान पर आ गए है। जिससे मुनस्यारी बाजार पूरी तरह से जलमग्न हो गया है। इसके साथ ही दो मकानों की दीवार ढह गई है। लोगों ने घरों से सुरक्षित स्थान पर भागकर जान बचाई। लोगों ने पूरी रात जागकर काटी। हालांकि किसी को जान का नुकसान नहीं हुआ।
#WATCH: Cloudburst hit Munsiari"s Balati in Pithoragarh this morning, dam of Seraghat Hydro Power Project was also damaged. No casualties have been reported. #Uttarakhand pic.twitter.com/YLyQWS2BRF
— ANI (@ANI) July 2, 2018
बंगापानी तहसील क्षेत्र में लगातार तेज बारिश ने तबाई मचाई है। यहां गोरी नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। जलस्तर बढ़ने से आस-पास के इलाकों में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है। मंदाकिनी सेरा और गोसी नदी का जलस्तर खतरे के निशाने के करीब है। क्षेत्र में बाढ़ के हालात देखकर लोग अपने घरों से भागने को मजबूर है। हालांकि जिला प्रशासन की टीम राहत बचाव के काम में लगी हुई है। बारिश को ध्यान में रखते हुए डीएम सी रविशंकर ने तीनों तहसीलों में स्कूल बंद करने के आदेश दिए है। मौके के लिए आपदा प्रबंधन टीम रवाना हो चुकी है। मौसम विभाग की माने तो अगले 24 घंटे में देहरादून और आसपास के इलाकों में तेज बारिश हो सकती है। जिसको लेकर प्रशासन की ओर से अलर्ट जारी कर दिया गया है। बता दें कि बारिश के चलते यमुनोत्री हाईवे डाबरकोट के बाद भूस्खलन से अवरुद्ध है। वहीं, बद्रीनाथ हाईवे भी लामबगड़ के पास अवरुद्ध हो गया।
Created On :   2 July 2018 10:30 AM IST