पीएम ने शनिवार को मंत्रिमंडल की बैठक बुलाई

PM convenes cabinet meeting on Saturday
पीएम ने शनिवार को मंत्रिमंडल की बैठक बुलाई
पीएम ने शनिवार को मंत्रिमंडल की बैठक बुलाई

नई दिल्ली, 20 दिसम्बर (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को अपने मंत्रिमंडल की बैठक बुलाई है। बैठक सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक होगी। बैठक प्रवासी भारती केंद्र में होगी।

सूत्रों के अनुसार, बैठक में सभी मंत्रालयों का प्रजेंटेशन होगा। यह मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल की दूसरी बैठक होगी, जहां मंत्रालय की कामकाज की समीक्षा की जाएगी। पहले यह बैठक विज्ञान भवन में होनी थी। बैठक में मंत्री अपने-अपने मंत्रालय के बारे में प्रधानमंत्री को जानकारी देंगे।

माना जा रहा है कि इस बैठक के बाद पीएमओ सभी मंत्रियों के रिपोर्ट कार्ड तैयार करेगा। माना जाता है कि रिपोर्ट कार्ड के आधार पर ही मंत्रियों का मंत्रिमंडल में भविष्य तय होता है।

-- आईएएनएस

Created On :   20 Dec 2019 9:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story