आज फ्रांस के घर-घर में यह चर्चा हो रही है कि बनारस कहां हैं : पीएम मोदी

PM Modi address a public rally at DLW Ground in Varanasi
आज फ्रांस के घर-घर में यह चर्चा हो रही है कि बनारस कहां हैं : पीएम मोदी
आज फ्रांस के घर-घर में यह चर्चा हो रही है कि बनारस कहां हैं : पीएम मोदी

डिजिटल डेस्क, वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वाराणसी में विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया। उनके साथ यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा, यूपी भाजपाध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडेय सहित योगी सरकार के कई मंत्री मौजूद रहे। पीएम मोदी ने 55 करोड़ 72 लाख रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण किया, जबकि 718.87 करोड़ की लागत की परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया। इस दौरान सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की तारीफ करते हुए कहा कि हाउसिंग सेक्टर में योगी सरकार के किए गए प्रयास सराहनीय है। वहीं उन्होंने अन्य योजनाओं का भी जिक्र भी अपने भाषण में किया। 

पीएम मोदी के भाषण की मुख्य बातें

  • ये मेरा सौभाग्य है कि वाराणसी की विकास की अनेक योजनाओं का शिलान्यास करने का अवसर मिला लेकिन मैं आज बनारस के लोगों को धन्यवाद भी करना चाहता हूँ। 
  • काशी और पटना को जोड़ने के लिए एक नई और तेज रेल सेवा शुरू हुई है। जनसेवा के लिए रेल का उपयोग कैसे हो, ये इसका नतीजा है।
  • आने वाले दिनों में हमारा लक्ष्य आठ लाख परिवारों को मकान देना है।
  • हमें स्वच्छता के अभियान को आगे बढ़ाना है और "वेस्ट को वेल्थ" में बदलना है। कबाड़ में से काम की चीज़े बन सकती है।
  • यूपी के सीएम योगी आदित्यानाथ की कोशिशों से उत्तर प्रदेश में पहले की तुलना में अब धान की खरीदी चार गुना बढ़ गई है। किसानों को उनकी पैदावार का पैसा मिलने का अवसर प्राप्त हुआ है।
  • आयुष्मान भारत’ योजना के तहत गरीब परिवारों को 5 लाख तक का अस्पताल का खर्च उपलब्ध कराया जाएगा और आरोग्य की दिशा में यह अत्यंत महत्त्वपूर्ण सिद्ध होगा।
  • बनारस में पर्यटन की अपार संभावनाएं है। यह धरती हमारे पूर्वजों की देन है और हमें इसे स्वच्छ रखना है, ताकि दुनिया भर के लिए लोग काशी में आने को मजबूर हो जाएं।
  • आज फ्रांस के घर-घर में यह चर्चा हो रही है कि बनारस कहां हैं।
  • काशी के लोगों ने फ्रांस के राष्ट्रपति का जबरदस्त स्वागत किया।
  • काशी की धरती पर भरोसे के सूर्योदय से विकास का प्रकाश फैलता है।

Created On :   12 March 2018 6:01 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story