Magnetic Maharashtra Summit: पीएम मोदी ने सफलता के लिए दिया 4P का मंत्र

PM Modi at Magnetic Maharashtra summit
Magnetic Maharashtra Summit: पीएम मोदी ने सफलता के लिए दिया 4P का मंत्र
Magnetic Maharashtra Summit: पीएम मोदी ने सफलता के लिए दिया 4P का मंत्र

डिजिटल डेस्क, मुंबई। तीन दिवसीय वैश्विक निवेशक सम्मेलन "मैग्नेटिक महाराष्ट्र: कन्वर्जेस 2018" का उद्घाटन रविवार को पीएम मोदी ने किया। बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स के एमएमआरडीए ग्राउंड पर आयोजित इस सम्मेलन में प्रधानमंत्री ने कहा कि कुछ वर्ष पहले जब भारत एक खरब की अर्थव्यवस्था बनकर उभरा था, तो यह खबर अखबारों की सुर्खियां बनी थी। पीएम नरेंद्र मोदी ने उम्मीद जताई कि भारत जल्द 320 लाख करोड़ रुपये की अर्थव्यवस्था बनेगा। 

1400 जटिल कानून खत्म किए
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ये आयोजन कॉपरेटिव कम्पटीटिव फेडरेलिज्म का बेहतरीन उदाहरण है। उन्होंने कहा कि आज देश के सभी राज्यों में आपस में कम्पटीशन हो रहा है। पीएम मोदी ने महाराष्ट्र इंस्वेस्टर्स समिट में किसी भी क्षेत्र में सफलता के लिए 4P का मंत्र पर जोर दिया। मोदी की मानें तो वो क्षमता, नीति, योजना और प्रदर्शन पर विश्वास रखते हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि देश में उद्योग लगाने की प्रक्रियाओं को आसान किया जा रहा है। पिछले तीन वर्षो में 1400 से ज्यादा जटिल कानून खत्म किए गए हैं। नए कानून बनाते समय यह ध्यान रखा जा रहा है कि उनमें जटिलता न आने पाए। यही कारण है कि देश की कई विकास परियोजनाओं की गति अब पहले से दो-तीन गुनी हो चुकी है। आम लोगों के स्वास्थ्य के लिए घोषित आयुष्मान भारत योजना का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि यह सारी दुनिया का ध्यान खींच रही है। प्रधानंत्री ने कहा कि दुनिया की 1/6 आबादी (यानी भारत) का भला होगा तो दुनिया का कितना भला होगा, इसका अनुमान आप लगा सकते हैं।

 

 


पीएम के भाषण की मुख्य बातें

  • ये आयोजन कॉपरेटिव कम्पटीटिव फेडरेलिज्म का बेहतरीन उदाहरण है। आज देश के सभी राज्यों में आपस में कम्पटीशन हो रहा है।
  • तमाम अलग-अलग क्षेत्रों में निवेश आकर्षित करने के लिए इस प्रकार के Events का आयोजन किया जा रहा है। राज्य अपनी-अपनी जरूरतों के हिसाब से किस क्षेत्र में कहां निवेश होना है, इस पर ध्यान दे रहे हैं।
  • पिछले तीन साल में महाराष्ट्र सरकार ने Investment का माहौल मजबूत करने के लिए अभूतपूर्व कदम उठाए हैं। राज्य सरकार की निरंतर कोशिशों ने वर्ल्ड बैंक की Ease of Doing Business की रैकिंग में रिकॉर्ड बदलाव लाने में मदद की है।
  • .फडनविस सरकार के Reforms ने महाराष्ट्र को Transform करने में बहुत बड़ी भूमिका निभाई है।
  • पिछले साल महाराष्ट्र इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स में हो रहे Total Expenditure में देश के हर राज्य से आगे था। फ्रॉस्ट एंड सुलेवोन्स की रेंकिंग में महाराष्ट्र को ओवरऑल डेवलपमेंट में देश का नंबर एक राज्य बताया गया था।
  • एक विशेष प्रोजेक्ट जिसकी मैं चर्चा करना चाहूंगा, वो है महाराष्ट्र समृद्धि कॉरिडोर। ये प्रोजेक्ट महाराष्ट्र के ग्रामीण इलाकों को, यहां के एग्रीकल्टर सेक्टर, एग्रो बेस्ड इंडस्ट्रीज को विकास की नई ऊँचाई पर ले जाने की क्षमता रखता है।
  • देश प्रगति तब करता है जब Holistic Vision हो। जब Vision Inclusive और Comprehnsive हो। आज हम उस दिशा में आगे बढे है जहा- State policy driven है, Governance performance driven है, Government accountable है और Democracy participative है।
  • नियमों को आसान बनाया जा रहा है, प्रक्रियाओं को आसान बनाया जा रहा है, जहां कानून बदलने की आवश्यकता है, वहां कानून बदले जा रहे हैं, जहां कानून समाप्त करने की आवश्यकता है, वहां कानून समाप्त किए जा रहे हैं।
  • आयुष्मान भारत योजना के तहत साल भर में एक परिवार को 5 लाख रुपए तक का हेल्थ एश्योरेंस देश के गरीब से गरीब व्यक्ति को देने जा रही है।
  • जब हम सभी, देश की आवश्यकताओं को समझते हुए कार्य करेंगे, देश के लोगों की ऐस्पिरेशन्स को समझते हुए काम करेंगे, तभी न्यू इंडिया के अपने संकल्प को भी पूरा कर पाएंगे। तभी भारत के विशाल Demographic Dividend के साथ न्याय कर पाएंगे
  • महाराष्ट्र सरकार ने 18 से 20 फरवरी तक चलने वाले मैग्नेटिक महाराष्ट्र कन्वर्जेंस 2018 के माध्यम से 10 लाख करोड़ रुपये के निवेश का लक्ष्य रखा है. इस सम्मेलन के दौरान 4,500 करार किए जाने की संभावना है. कहा जा रहा है इस करार से राज्य में तकरीबन 35 लाख नए रोजगार पैदा होंगे.
     

Created On :   18 Feb 2018 9:55 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story