पीएम मोदी ने श्रीसेलम दुर्घटना को बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बताया
नई दिल्ली, 21 अगस्त (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रीसेलम प्लांट आग हादसे को बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बताया और मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना जताई।
प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर कहा, श्रीसेलम हाइड्रोइलेक्ट्रिक प्लांट में आग की घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवार के साथ हैं। उम्मीद करता हूं कि जो घायल हुए हैं, वह जल्द से जल्द ठीक हो जाएं।
अधिकारियों ने शुक्रवार को कहा कि तेलंगाना के अंडरग्राउंड हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर स्टेशन में लगी आग में फंसे सभी नौ लोगों की मौत हो गई।
बचाव कर्मियों ने पांच पीड़ितों के शव को बरामद कर लिया है। उनकी पहचान सहायक इंजीनियर्स मोहन कुमार, उजमा फातिमा और सुदंर तथा डिवीजनल इंजीनियर श्रीनिवास गौड़ और महेश के रूप में हुई है।
अंडरग्राउंड पावर हाउस के एक यूनिट में आग की वजह संभवत: शार्ट सर्किट हो सकती है। माना जा रहा है कि घटनास्थल पर 30 लोग मौजूद थे, जिनमें से 15 लोग एक सुरंग के जरिए बाहर निकल गए, वहीं छह को बचावकर्मियों ने बचाया। उन्हें एक स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
आरएचए/एएनएम
Created On :   21 Aug 2020 8:00 PM IST