- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- PM Modi on Jammu Kashmir visit foundation stone of zoji la Tunnel
दैनिक भास्कर हिंदी: जम्मू कश्मीर दौरे पर पीएम मोदी, जोजिला सुरंग का किया शिलान्यास
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जम्मू कश्मीर दौरे पर हैं। शनिवार को लेह पहुंचने पर पीएम मोदी का भव्य स्वागत किया गया। पीएम मोदी यहां 19वें लद्दाखी आध्यात्मिक गुरु कुशाक बाकुला की 100वीं जयंती समारोह में शामिल हुए। इसके बाद पीएम मोदी ने जम्मू-कश्मीर में जोजिला सुरंग का शिलान्यास किया। बता दें इस सुरंग का निर्माण 6800 करोड़ रुपए की लागत से होगा जो कि लद्दाख को श्रीनगर से जोड़ेगी। जोजिला एशिया की सबसे लंबी दो-तरफा यातायात वाली होगी सुरंग होगी।
#WATCH Srinagar: PM Modi addresses the gathering as he dedicates Kishanganga Hydropower Station to the nation https://t.co/7ms6i5HHfh
— ANI (@ANI) 19 मई 2018
#WATCH live from J&K: PM Modi at closing ceremony of birth centenary celebrations of 19th Kushok Bakula Rinpoche in… https://t.co/VoI4cCXNHv
— ANI (@ANI) 19 मई 2018
PM Narendra Modi pays tribute to Kushok Bakula Rinpoche at the closing ceremony of birth centenary celebrations of Rinpoche in #Leh. pic.twitter.com/A1hcoh0Lpk
— ANI (@ANI) 19 मई 2018
लेह में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा पूरे जम्मू-कश्मीर में कृषि विकास के लिए अपार संभावनाएं हैं। वहीं संपूर्ण स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी कश्मीर एक अहम भूमिका निभा सकता है।
There is great scope for agricultural growth across the state of Jammu and Kashmir. This state can play a key role when it comes to helping further holistic healthcare: PM @narendramodi Watch at https://t.co/tRJGz3Li0p #KhulegaZojilaJudegaDesh
— BJP LIVE (@BJPLive) 19 मई 2018
विकास परियोजनाओं से लेह के लोगों को फायदा पहुंचेगा। यहां के लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी सरल हो जाएगी: पीएम @narendramodi https://t.co/fFSggbmmcv #KhulegaZojilaJudegaDesh pic.twitter.com/SfFUwQrXtj
— BJP LIVE (@BJPLive) 19 मई 2018
पीएम ने ये भी कहा कि जम्मू-कश्मीर को 25 हजार करोड़ की विकास परियोजनाएं मिलने वाली हैं। इन परियोजनाओं का राज्य के लोगों पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।
Projects worth Rs 25000 crore are either being inaugurated or commenced for the development of Jammu and Kashmir: PM @narendramodi Watch at https://t.co/fFSggbmmcv #KhulegaZojilaJudegaDesh pic.twitter.com/vPWrpRGoNl
— BJP LIVE (@BJPLive) 19 मई 2018
केंद्र और राज्य दोनों मिलकर जम्मू और कश्मीर में विकास को गति दे रहें हैं: पीएम @narendramodi https://t.co/tRJGz3Li0p #KhulegaZojilaJudegaDesh pic.twitter.com/ULEZD69X6l
— BJP LIVE (@BJPLive) 19 मई 2018
इस यात्रा के दौरान पीएम मोदी अन्य कई परियोजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे। पीएम के दौरे के मद्देनजर राज्य में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। सुरक्षा एजेंसियों ने हाई अलर्ट जारी किया है, वहीं कार्यक्रम स्थलों के आसपास तीन स्तरीय सुरक्षा के इंतजाम किये गए हैं।
I thank the wonderful people of Leh for the warm welcome. I am delighted to be here. pic.twitter.com/XmogPkc64v
— Narendra Modi (@narendramodi) 19 मई 2018
PM Shri @narendramodi will lay the foundation stone of Zojila Tunnel at Leh. Stay tuned for LIVE updates.https://t.co/tRJGz42ToZ #KhulegaZojilaJudegaDesh
— BJP LIVE (@BJPLive) 19 मई 2018
पीएम के दौरे को लेकर सुरक्षा
सुरक्षा एजेंसियों की तरफ से हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। श्रीनगर में पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) ने श्रीनगर और जम्मू के सभी प्रवेश और निकास मार्गों को सील कर दिया है। पीएम की यात्रा से पहले श्रीनगर और जम्मू में आने वाले वाहनों की तलाशी ली जा रही है।
PM @narendramodi to visit Kashmir today, set to launch several projects. https://t.co/U0qb17rlVR #BJPNewsTrack
— BJP LIVE (@BJPLive) 19 मई 2018
इसके अलावा श्रीनगर में कई स्थानों पर नाकेबंदी कर मोबाइल बंकरों को तैनात किया गया है। प्रदेश के दोनों जिलों में बनाए गए कार्यक्रम स्थलों के आसपास तीन-स्तरीय सुरक्षा के इंतजाम हैं। एसपीजी की दो टीमों ने जम्मू कश्मीर में डेरा डाल लिया है। इस टीम ने राज्य के आईजी के साथ बैठक कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया।
PM Sri @narendramodi ji will lay the foundation stone of Asia's longest bidirectional 'zojhila Tunnel' on 19 may 2018.#KhulegaZojilaJudegaDesh pic.twitter.com/Brc2BLN675
— Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) May 17, 2018
इन परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे पीएम मोदी-
- पीएम मोदी पनबिजली परियोजना का उद्घाटन करेंगे।
- 1000 मेगावॉट की पाकल दुल एचइ परियोजना की आधारशिला रखेंगे।
- वैष्णो देवी मंदिर में सियार दाबरी से भवन तक रोप-वे का उद्घाटन करेंगे।
- वैष्णोदेवी मंदिर के लिए वैकल्पिक लिंक रोड तारकोट मार्ग का उद्घाटन करेंगे।
- जम्मू विश्वविद्यालय में जनरल जोरावर सिंह ऑडिटोरियम से जम्मू रिंग रोड की आधारशिला रखेंगे।
- पीएम मोदी शेर-ए-कश्मीर कृषि विज्ञान प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के छठवें दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे।
PM Modi to inaugurate Tarakote Marg & Material Ropeway of Shri Mata Vaishno Devi Shrine Board in Katra, later today. Tarakote Marg will facilitate pilgrims visiting the cave shrine & ropeway will help in carrying construction & other materials such as food&water #JammuAndKashmir pic.twitter.com/EREjeYi7Uh
— ANI (@ANI) 18 मई 2018
किशनगंगा प्रोजेक्ट का उद्घाटन
पीएम मोदी जम्मू-कश्मीर राज्य के तीनों हिस्सों का दौरा करेंगे। शनिवार को पीएम कश्मीर घाटी के बांदीपोरा जिले में 330 मेगावॉट किशनगंगा जलविद्युत परियोजना का उद्घाटन कर दिया है।
#JammuAndKashmir: PM Narendra Modi dedicates Srinagar's Kishanganga Hydropower Station to the nation. pic.twitter.com/QnWIMDooeE
— ANI (@ANI) 19 मई 2018
दीक्षांत समारोह में होंगे शामिल
पीएम मोदू जम्मू जिले का भी दौरा करेंगे। यहां वो शेर-ए-कश्मीर कृषि विज्ञान प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (SKUAST ) के दीक्षांत समारोह में शिरकत करेंगे।
रिंग रोड का शिलान्यास
पीएम मोदी श्रीनगर में शहर के अंदर ट्रैफिक को कंट्रोल करने के लिए 42.1 किलोमीटर लंबी फोर लेन रिंग रोड का शिलान्यास करेंगे। ये पश्चिमी श्रीनगर के गलंदर से संभल को जोड़ेगी। इस परियोजना की लागत करीब 1860 करोड़ रुपये है। इसके बनने से श्रीनगर से करगिल और लेह के बीच नया वैकल्पिक मार्ग मिल जाएगा और यात्रियों वक्त भी कम लगेगा।
जम्मू की रिंगरोड 58.25 किमी लंबी होगी। ये पश्चिमी जम्मू में जगती को रायामोड़ से जोड़ेगी। इसकी लागत 2023 करोड़ रुपये होगी। जानकारी के अनुसार इस रिंग रोड में 8 बड़े ब्रिज, 6 फ्लाइओवर, दो टनल और 4 डक्ट का निर्माण किया जाएगा।
जोजिला सुरंग परियोजना का शिलान्यास
पीएम मोदी श्रीनगर को लेह-लद्दाख से जोड़ने वाली एशिया की सबसे लंबी टू-लेन जोजिला सुरंग परियोजना का शिलान्यास कर दिया है। सेना के लिए ये सुरंग काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है। 14.2 किलोमीटर लंबी इस सुरंग की लागत करीब 6809 करोड़ रुपये है। परियोजना को पूरा करने के लिए 7 साल का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस सुरंग के बनने से श्रीनगर, कारगिल और लेह के बीच सभी मौसम में संपर्क बना रहेगा। वहीं जोजिला से गुजरने में लगने वाला समय 3.5 घंटे से घटकर सिर्फ 15 मिनट रह जाएगा। बता दें कि सर्दियों के सीजन में बर्फबारी और लैंडस्लाइड के कारण श्रीनगर और लेह-लद्दाख के बीच की कनेक्टिविटी ज्यादातर बाधित रहती है।
#khulegaZojilaJudegaDesh pic.twitter.com/pAvf2dlhuT
— MORTHINDIA (@MORTHIndia) 18 मई 2018
जानिए जोजिला सुरंग क्यों हैं बेहद खास
जोजिला सुरंग के लिए पहली बार 1997 में भारतीय सेना ने सर्वे किया था। 1999 में करगिल युद्ध के बाद इस योजना को अमलीजामा पहनाने की तैयारी हुई।
जेएड-मोड़ सुरंग और जोजिला सुरंग 20 किमी लंबी होगी। जिससे रास्ता आसान हो सकेगा।
जोजिला सुरंग एशिया की सबसे लंबी टू-वे टनल होगी। सुरंग हाईवे के नीचे 400 मीटर दूरी तक गुजरेगी। ये सुरंग को सेना के लिए बेहद महत्वपूर्ण होगी। अब हर मौसम में सीमा चौकियों तक सामग्री पहुंचाना आसान होगा।
इस टनल से तीन घंटे का सफर सिर्फ 15 मिनट में पूरा किया जा सकेगा। सुरंग में 80 किमी प्रति घंटे की स्पीड से वाहन गुजर सकेंगे।
हाई-टेक कॉम्युनिकेशन सहित इसमें सभी जरूरी सेफ्टी फीचर्स उपलब्ध होंगे।
श्रीनगर-करगिल-लेह हाईवे पर 11 हजार 578 फुट की ऊंचाई पर स्थित जोजिला दर्रे में बन रही इस सुरंग से लद्दाख हर मौसम में कश्मीर घाटी से जुड़ा रहेगा।
सुरंग के बनने से जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के बीच भौगोलिक - सांस्कृतिक एकता मजबूत होगी।
टनल के बन जाने पर लद्दाख में रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे। पर्यटकों की संख्या भी बढ़ेगी।
इस प्रोजेक्ट पर सड़क परिवहन, राजमार्ग मंत्रालय और नेशनल हाईवेज एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड काम करेंगे।
गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर में रमजान के दौरान केंद्र सरकार की ओर से सीजफायर को मंजूरी मिलने के बाद पहली बार पीएम मोदी राज्य के दौर पर हैं। केंद्र सरकार ने जम्मू कश्मीर सरकार की अपील पर घोषणा की थी कि रमजान के महीने में आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन नहीं चलाया जाएगा। इस फैसले की आलोचना भी की जा रही है क्योंकि इस फैसले के बाद भी आतंकी गतिविधियां कम नहीं हुई हैं।
स्वास्थ्य योजना: आरोग्य संजीवनी पॉलिसी खरीदने के 6 फ़ायदे
डिजिटल डेस्क, भोपाल। आरोग्य संजीवनी नीति का उपयोग निस्संदेह कोई भी व्यक्ति कर सकता है। ऐसा इसलिए है क्योंकि यह बिल्कुल सस्ती है और फिर भी आवेदकों के लिए कई गुण प्रदान करती है। यह रुपये से लेकर चिकित्सा व्यय को कवर करने में सक्षम है। 5 लाख से 10 लाख। साथ ही, आप लचीले तंत्र के साथ अपनी सुविधा के आधार पर प्रीमियम का भुगतान कर सकते हैं। आप ऑफ़लाइन संस्थानों की यात्रा किए बिना पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन कर सकते हैं। आरोग्य संजीवनी नीति सामान्य के साथ-साथ नए जमाने की उपचार सेवाओं को भी कवर करने के लिए लागू है। इसलिए, यह निस्संदेह आज की सबसे अच्छी स्वास्थ्य योजनाओं में से एक है।
• लचीला
लचीलापन एक बहुत ही बेहतर पहलू है जिसकी किसी भी प्रकार की बाजार संरचना में मांग की जाती है। आरोग्य संजीवनी पॉलिसी ग्राहक को अत्यधिक लचीलापन प्रदान करती है। व्यक्ति अपने लचीलेपन के आधार पर प्रीमियम का भुगतान कर सकता है। इसके अलावा, ग्राहक पॉलिसी के कवरेज को विभिन्न पारिवारिक संबंधों तक बढ़ा सकता है।
• नो-क्लेम बोनस
यदि आप पॉलिसी अवधि के दौरान कोई दावा नहीं करते हैं तो आरोग्य संजीवनी पॉलिसी नो-क्लेम बोनस की सुविधा देती है। उस स्थिति में यह बोनस आपके लिए 5% तक बढ़ा दिया जाता है। आपके द्वारा बनाया गया पॉलिसी प्रीमियम यहां आधार के रूप में कार्य करता है और इसके ऊपर यह बोनस छूट के रूप में उपलब्ध है।
• सादगी
ग्राहक के लिए आरोग्य संजीवनी पॉलिसी को संभालना बहुत आसान है। इसमें समान कवरेज शामिल है और इसमें ग्राहक के अनुकूल विशेषताएं हैं। इस पॉलिसी के नियम और शर्तों को समझने में आपको ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ेगी। इससे पॉलिसी खरीदना आसान काम हो जाता है।
• अक्षय
आरोग्य संजीवनी स्वास्थ्य नीति की वैधता अवधि 1 वर्ष है। इसलिए, यह आपके लिए अपनी पसंद का निर्णय लेने के लिए विभिन्न विकल्प खोलता है। आप या तो प्रीमियम का भुगतान कर सकते हैं या योजना को नवीनीकृत कर सकते हैं। अंत में, आप चाहें तो योजना को बंद भी कर सकते हैं।
• व्यापक कवरेज
यदि कोई व्यक्ति आरोग्य संजीवनी पॉलिसी के साथ खुद को पंजीकृत करता है तो वह लंबा कवरेज प्राप्त कर सकता है। यह वास्तव में स्वास्थ्य संबंधी मुद्दों से संबंधित बहुत सारे खर्चों को कवर करता है। इसमें दंत चिकित्सा उपचार, अस्पताल में भर्ती होने के खर्च आदि शामिल हैं। अस्पताल में भर्ती होने से पहले से लेकर अस्पताल में भर्ती होने के बाद तक के सभी खर्च इस पॉलिसी द्वारा कवर किए जाते हैं। इसलिए, यह नीति कई प्रकार के चिकित्सा व्ययों के खिलाफ वित्तीय सुरक्षा प्रदान करने की दिशा में एक समग्र दृष्टिकोण है।
• बजट के अनुकूल
आरोग्य संजीवनी स्वास्थ्य योजना एक व्यक्ति के लिए बिल्कुल सस्ती है। यदि आप सीमित कवरेज के लिए आवेदन करते हैं तो कीमत बिल्कुल वाजिब है। इसलिए, जरूरत पड़ने पर आप अपने लिए एक अच्छी गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य देखभाल का विकल्प प्राप्त कर सकते हैं।
निष्कर्ष
आरोग्य संजीवनी नीति समझने में बहुत ही सरल नीति है और उपरोक्त लाभों के अलावा अन्य लाभ भी प्रदान करती है। सभी सामान्य बीमा कंपनियां ग्राहकों को यह पॉलिसी सुविधा प्रदान करने के लिए बाध्य हैं। हालांकि, यह सरकार द्वारा प्रायोजित नहीं है और ग्राहक को इस पॉलिसी की सेवाएं प्राप्त करने के लिए भुगतान करना होगा। इसके अलावा, अगर वह स्वस्थ जीवन शैली का पालन करता है और उसे पहले से कोई मेडिकल समस्या नहीं है, तो उसे इस पॉलिसी को खरीदने से पहले मेडिकल टेस्ट कराने की जरूरत नहीं है। हालाँकि, इस नीति के लिए आवेदन करते समय केवल नीति निर्माताओं को ही सच्चाई का उत्तर देने का प्रयास करें।
SSC MTS Cut Off 2023: जानें SSC MTS Tier -1 कटऑफ और पिछले वर्ष का कटऑफ
डिजिटल डेस्क, भोपाल। कर्मचारी चयन आयोग (SSC) भारत में केंद्रीय सरकारी नौकरियों की मुख्य भर्तियों हेतु अधिसूचना तथा भर्तियों हेतु परीक्षा का आयोजन करता रहा है। हाल ही में एसएससी ने SSC MTS और हवलदार के लिए अधिसूचना जारी किया है तथा इस भर्ती हेतु ऑनलाइन आवेदन भी 18 जनवरी 2023 से शुरू हो चुके हैं और यह ऑनलाइन आवेदन 17 फरवरी 2023 तक जारी रहने वाला है। आवेदन के बाद परीक्षा होगी तथा उसके बाद सरकारी रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा।
एसएससी एमटीएस भर्ती हेतु परीक्षा दो चरणों (टियर-1 और टियर-2) में आयोग के द्वारा आयोजित की जाती है। इस वर्ष आयोग ने Sarkari Job एसएससी एमटीएस भर्ती के तहत कुल 12523 पदों (हवलदार हेतु 529 पद) पर अधिसूचना जारी किया है लेकिन आयोग के द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार भर्ती संख्या अभी अनिश्चित मानी जा सकती है। आयोग के द्वारा एसएससी एमटीएस भर्ती टियर -1 परीक्षा अप्रैल 2023 में आयोजित की जा सकती है और इस भर्ती परीक्षा हेतु SSC MTS Syllabus भी जारी कर दिया गया है।
SSC MTS Tier 1 Cut Off 2023 क्या रह सकता है?
एसएससी एमटीएस कटऑफ को पदों की संख्या तथा आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की संख्या प्रभवित करती रही है। पिछले वर्षों की अपेक्षा इस वर्ष भर्ती पदों में वृद्धि की गई है और संभवतः इस वर्ष आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की संख्या में बढ़ोत्तरी हो सकती है तथा इन कारणों से SSC MTS Cut Off 2023 बढ़ सकता है लेकिन यह उम्मीदवार के वर्ग तथा प्रदेश के ऊपर निर्भर करता है। हालांकि आयोग के द्वारा भर्ती पदों की संख्या अभी तक सुनिश्चित नहीं कि गई है।
SSC MTS Tier 1 Expected Cut Off 2023
हम आपको नीचे दिए गए टेबल के माध्यम से वर्ग के अनुसार SSC MTS Expected Cut Off 2023 के बारे में जानकारी देने जा रहें हैं-
• वर्ग कटऑफ
• अनारक्षित 100-110
• ओबीसी 95 -100
• एससी 90-100
• एससी 80-87
• पुर्व सैनिक 40-50
• विकलांग 91-95
• श्रवण विकलांग 45-50
• नेत्रहीन 75-80
SSC MTS Cut Off 2023 – वर्ग के अनुसार पिछले वर्ष का कटऑफ
उम्मीदवार एसएससी एमटीएस भर्ती हेतु पिछले वर्षों के कटऑफ को देखकर SSC MTS Cut Off 2023 का अनुमान लगा सकते हैं। इसलिए हम आपको उम्मीदवार के वर्गों के अनुसार SSC MTS Previous Year cutoff के बारे में निम्नलिखित टेबल के माध्यम से बताने जा रहे हैं-
• वर्ग कटऑफ
• अनारक्षित 110.50
• ओबीसी 101
• एससी 100.50
• एससी 87
• पुर्व सैनिक 49.50
• विकलांग 93
• श्रवण विकलांग 49
• नेत्रहीन 76
SSC MTS के पदों का विवरण
इस भर्ती अभियान के तहत कुल 11994 मल्टीटास्किंग और 529 हवलदार के पदों को भरा जाएगा। योग्यता की बात करें तो MTS के लिए उम्मीदवार को भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं उत्तीर्ण होना चाहिए। इसके अलावा हवलदार के पद के लिए शैक्षणिक योग्यता यही है।
ऐसे में परीक्षा की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए यह बेहद ही जरूरी है, कि परीक्षा की तैयारी बेहतर ढंग से करें और परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करें।
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।