Devkinandan Thakur Threat: 'ज्यादा होशियारी दिखाई तो..', कथावाचक देवकीनंदर ठाकुर मिली जान से मारने की धमकी, जांच में जुटी पुलिस

ज्यादा होशियारी दिखाई तो.., कथावाचक देवकीनंदर ठाकुर मिली जान से मारने की धमकी, जांच में जुटी पुलिस
  • देवकीनंदन ठाकुर की जान को खतरा!
  • मंदिर कार्यालय के दफ्तर के फोन पर आया धमकी भरा मैसेज
  • वृंदावन पुलिस में दर्ज कराई शिकायत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश के प्रसिद्ध कथावाचक और धार्मिक स्थल वृंदावन के प्रियाकांत जू मंदिर के संस्थापक देवकीनंदर ठाकुर को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है। इस बार यह धमकी उनके मंदिर कार्यालय के व्हाट्सएप नंबर पर ऑडियो मैसेज के माध्यम से दी गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक धमकी देने वाले ने चेतावनी दी है कि ज्यादा होशियारी न दिखाएं। उसने अगले एक महीने में देवकीनंदन महाराज को मारने की बात कही है।

इस धमकी के बाद कथावाचक के अनुयायी और मंदिर आने वाले श्रद्धालु घबराए हुए हैं, उनके मन में भय और चिंता है। मंदिर के सचिव और कथावाचक के भाई विजय शर्मा ने इस मामले में स्थानीय पुलिस में थाने में जाकर शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है।

इसके साथ ही विजय शर्मा ने मथुरा में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को भी शिकायत दी है, जिसमें उन्होंने कहा कि देवकीनंदन ठाकुर महाराज के छटीकरा वृन्दावन रोड़ स्थित प्रियाकांत जु मंदिर, कार्यालय के मोबाइल नंबर 7351113331 के WhatsApp पर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा आज तीन जुलाई दोपहर 3.25 के करीब 9892941029 मोबाइल नंबर से वॉयस मैसेज भेजा गया है। इस धमकी भरे मैसेज में उक्त व्यक्ति ने महाराज जी को एक महीने में जान से मारने की धमकी दी है।

शिकायत में आगे कहा गया कि उक्त व्यक्ति ने धमकी देते हुए कहा है कि ज्यादा होशियारी न करें और ना ही इसको कहीं भेजे नहीं तो अंजाम बहुत बुरा होगा। महोदय इस तरह जान से मारने की धमकियां पूर्व में भी कई बार महाराज श्री को मिल चुकी हैं, जिसकी शिकायत कई बार की गई है। पूर्व में एक बार उनकी गाड़ी पर हमला भी हो चुका है। इस तरह की धमकियों से सभी अनुयायियों एवं परिवार में भय का माहौल बना रहता है। आपसे विनम्र अनुरोध है कि इस मामले का संज्ञान लेते हुए उक्त व्यक्ति के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई कर महाराज की जान की रक्षा करने की कृपा करें आपकी अति कृपा होगी।

Created On :   3 July 2025 10:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story