बिहार और यूपी में बिजली गिरने से हुई मौतों पर पीएम मोदी, राजनाथ सिंह और नड्डा ने जताया शोक

PM Modi, Rajnath Singh and Nadda grieve over deaths due to lightning in Bihar and UP
बिहार और यूपी में बिजली गिरने से हुई मौतों पर पीएम मोदी, राजनाथ सिंह और नड्डा ने जताया शोक
बिहार और यूपी में बिजली गिरने से हुई मौतों पर पीएम मोदी, राजनाथ सिंह और नड्डा ने जताया शोक

नई दिल्ली, 25 जून (आईएएनएस)। बिहार और उत्तर प्रदेश में बिजली गिरने से सौ से अधिक लोगों की मौत होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शोक जताया है। भाजपा अध्यक्ष ने पार्टी कार्यकतार्ओं से पीड़ित परिवारों की मदद करने के लिए कहा है। बिहार में गुरुवार को आकाशीय बिजली गिरने से जहां 83 लोग तो वहीं उत्तर प्रदेश में 24 लोगों के निधन की खबर है ।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा, बिहार और उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में भारी बारिश और आकाशीय बिजली गिरने से कई लोगों के निधन का दुखद समाचार मिला। राज्य सरकारें तत्परता के साथ राहत कार्यों में जुटी हैं। इस आपदा में जिन लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है, उनके परिजनों के प्रति मैं अपनी संवेदना प्रकट करता हूं।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी ट्वीट कर संवेदना जताई। उन्होंने कहा, बिहार और उत्तर प्रदेश में कई स्थानों पर भारी बारिश और बिजली गिरने के कारण हुए जान-माल के नुकसान के बारे में जानकर मुझे अत्यंत दुख पहुंचा है। इस दुर्घटना में कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। मैं मृतकों के परिजनों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदनाएं व्यक्त करता हूं।

वहीं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बिहार और यूपी के बीजेपी कार्यकतार्ओं को स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर पीड़ित परिवारों की मदद करने के लिए कहा है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, बिहार और उत्तर प्रदेश के कई स्थानो पर बिजली गिरने और भीषण बारिश के कारण कई लोगों के निधन का दु:खद समाचार प्राप्त हुआ। मैं पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं। इस संकट की घड़ी में भाजपा के कार्यकर्ता स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर प्रभावित लोगों को हर संभव मदद करेंगे।

Created On :   25 Jun 2020 10:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story