2001 में पुतिन के पीछे खड़े थे मोदी, फोटो शेयर कर PM ने याद किया पुराना दौर

PM Modi Recalls India-Russia Summit of November 2001 When Vajpayee Was PM
2001 में पुतिन के पीछे खड़े थे मोदी, फोटो शेयर कर PM ने याद किया पुराना दौर
2001 में पुतिन के पीछे खड़े थे मोदी, फोटो शेयर कर PM ने याद किया पुराना दौर
हाईलाइट
  • पीएम मोदी ने रूस दौरे के दौरान 2001 में की पहली रूस यात्रा को याद किया
  • मोदी ने तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के साथ शेयर की फोटो

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूस दौरे के दौरान 18 साल पहले किए गए अपने पहले रूस दौरे को याद किया और तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के साथ कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं। 2001 में पीएम मोदी पहली बार रूस की यात्रा पर गए थे। उस दौरान वह राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के पीछे वाली लाइन में खड़े थे और पुतिन अटल बिहारी वाजपेयी के साथ बैठकर बातचीत कर रहे थे। 

पीएम मोदी ने 2001 और 2009 की रूस यात्रा की तस्वीरें शेयर कर हुए अपनी यादों को ताजा किया। पीएम ने दोनों यात्राओं की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है कि, आज 20वें भारत-रूस शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के दौरान, मेरा मन नवंबर 2001 के भारत-रूस शिखर सम्मेलन में भी गया, जब अटल जी प्रधानमंत्री थे। उस समय, मुझे गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में उनके प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा बनने के लिए सम्मानित किया गया था।

पीएम मोदी ने दो फोटो 2001 के दौरे की हैं और दो मौजूदा रूस दौरे की हैं। एक फोटो तस्वीर में मोदी, वाजपेयी और पुतिन के पीछे खड़े नजर आ रहे हैं जबकि एक अन्य फोटो में मोदी द्विपक्षीय सहयोग के समझौते पर हस्ताक्षर कर रहे हैं। PM मोदी और राष्ट्रपति पुतिन 2014 से ही लगातार द्विपक्षीय और बहुपक्षीय बैठकों में मिल रहे हैं।

बता दें कि, पीएम मोदी की रूस यात्रा का आज (5 सितंबर) दूसरा दिन है। व्लादिवोस्तोक में उन्‍होंने जापान, मलेशिया के प्रधानमंत्री समेत दुनिया के शीर्ष नेताओं से मुलाकात की। ईस्टर्न इकॉनोमिक फोरम में भी हिस्सा लिया। प्रधानमंत्री मोदी को रूस के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से भी नवाजा जाएगा।

 

Created On :   5 Sept 2019 1:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story