- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- PM Modi suffering from Rahul Gandhi phobia
दैनिक भास्कर हिंदी: 'औरंगजेब राज' के जवाब में सुरजेवाला का पलटवार, बोले- पीएम को हर जगह दिखते हैं राहुल

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अध्यक्ष पद का नामांकन भरने के बाद बीजेपी की तरफ से बयानबाजी का दौर शुरु हो गया है। गुजरात दौरे के दौरान एक रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए औरंगजेब राज बताया था। इसी बात के जवाब में कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने पीएम मोदी पर पलटवार किया है।
सुरजेवाला ने कहा है कि, 'राहुल गांधी से बीजेपी डरती है और उन्हें सोते-उठते-बैठते बस उन्हीं का ख्याल आता है। 42 महीने के कुशासन और 22 साल के गुजरात के कुशासन के बाद जनता ने निर्णय किया है कि कांग्रेस का साथ देंगे। पीएम मोदी बौखला गए हैं। यह आपकी बौखलाहट और हार को दिखाता है। अगर आपने आज काम किया होता तो आपको चीन से लेकर यहां-वहां सारी दुनिया की यात्रा नहीं करनी होती।'
पार्टी के लिए राहुल गांधी उपयुक्त चेहरा
राहुल गांधी के पक्ष में बोलते हुए सुरजेवाला ने कहा कि 'राहुल गांधी अध्यक्ष पद के लिए एकदम सही इंसान है। उन्होंने आगे कहा कि 'राहुल जी के व्यक्तित्व ने उन्हें देश की सबसे पुरानी पार्टी का अध्यक्ष बनाया है। करुणा, जमीन से जुड़ा हुआ व्यवहार और दृढ़ निश्चय राहुल गांधी के गुण हैं और इन्हीं गुणों के कारण वह कांग्रेस अध्यक्ष के लिए पूरी तरह से योग्य नेता हैं।'
अपनी पार्टी के नेताओं के सवालों के जवाब दें मोदी
सुरजेवाला ने पीएम पर व्यंग्य करते हुए कहा कि पीएम मोदी इतनी चिंता में क्यों हैं? उन्होंने पूनावाला पर निशाना साधते हुए कहा कि पीएम मोदी के शहजाद लव और शहजादा(अमित शाह) के बारे में पूरी दुनिया जानती है। सुरजेवाला ने कहा कि क्या पीएम मोदी अपनी ही पार्टी के सीनियर लीडर यशवंत सिन्हा, शत्रुघ्न सिन्हा और अरूण शौरी के सवालों के जवाब देंगे।
आज गुजरात में हैं मोदी
गुजरात विधानसभा चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। मतदान से ठीक 5 दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात की जनता के बीच पहुंच गए हैं। पार्टी की साख और अपनी छवि बचाने में जुटे पीएम मोदी ने कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी के ऊपर खूब जुबानी हमले किए हैं।
राहुल गांधी पर मोदी का तीखा हमला
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धरमपुर में जनसभा कर कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। मोदी ने राहुल गांधी के पार्टी अध्यक्ष बनने को लेकर कहा कि राहुल जमानत पर रिहा हैं और कांग्रेस उन्हें अध्यक्ष बना रही है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता खुद मानते है की कांग्रेस पार्टी नहीं है एक कुनबा है। जहांगीर की जगह जब शाहजहां आए, क्या तब कोई चुनाव हुआ था? जब शाहजहां की जगह औरंगज़ेब आए, तब कोई election हुआ था? यह तो पहले से ही पता था कि जो बादशाह है, उसकी औलाद को ही सत्ता मिलेगी।
मदर्स डे: FlowerAura ने लांच किआ अपना Mother’s Day 2023 गिफ्ट कलेक्शन
डिजिटल डेस्क, भोपाल। इस अत्यधिक प्रतिस्पर्धी बाज़ार में गिफ्टिंग कंपनी के लिए विश्वसनीयता बनाए रखना अनिवार्य है। एक गिफ्टिंग ब्रांड के लिए, कोई भी त्यौहार एक बूस्टर डोज़ की तरह काम करता है और राजस्व और स्थिर विकास को बढ़ावा देता है। गिफ्टिंग ब्रांड FlowerAura, Mother’s Day त्यौहार के लिए अपने अभूतपूर्व कलेक्शन के साथ तैयार है जो हर किसी के चेहरे पर मुस्कान लाएगा।
हाल ही में मीडिया से बातचीत में FlowerAura के संस्थापकों ने आगामी अवसर के लिए कंपनी की रणनीतियों और तैयारियों के बारे में बात की। "मदर्स डे साल के सबसे प्रतीक्षित अवसरों में से एक है, क्योंकि यह हर किसी के जीवन में अत्यधिक महत्व रखता है। गिफ्टिंग ब्रांड के रूप में, हम अपने ग्राहकों के अनुभवों को बेहतर बनाना चाहते हैं और Mother’s Day के त्यौहार को यादगार बनाना चाहते हैं। सभी उपहारों को इस विशेष अवसर के भावुक मूल्य को ध्यान में रखते हुए क्यूरेट किया गया, यही कारण है कि हमारे पास एक माँ के विभिन्न व्यक्तित्वों के आधार पर श्रेणियों में Mother’s Day Gifts हैं, जैसे कामकाजी माँ के लिए उपहार, एक गृहिणी मां के लिए उपहार, और आध्यात्मिक मां के लिए उपहार। हमारे पास Mother’s Day के 250+ SKUs हैं और हम आने वाले दिनों में कुछ और SKUs और लेकर आएंगे|” , ”FA Gifts Pvt. Ltd. के सह-संस्थापक श्री श्रेय सहगल ने कहा।
FlowerAura ने माताओं के लिए उपहारों के अपने कलेक्शन को बढ़ाया है और विश्वसनीय डिलीवरी के माध्यम से प्यार से लिपटे उपहार देने के लिए पूरी तरह तैयार है। स्टेटमेंट बैग, फैशन ज्वेलरी, परफ्यूम, होम डेकोर प्रोडक्ट्स, और पर्सनलाइज्ड गिफ्ट्स मदर्स डे गिफ्ट्स की कुछ कैटेगरी हैं जो ब्रांड प्रदान करता है। FlowerAura के एक अन्य सह-संस्थापक, श्री हिमांशु चावला ने मीडिया प्रवक्ता के साथ बातचीत करते हुए कहा, "हमने अपने ग्राहकों को सबसे सुविधाजनक अनुभव प्रदान करने का प्रयास करते हुए अपनी डिलीवरी सेवाओं को उत्कृष्ट बनाने के लिए बहुत सोचा और प्रयास किया है। लोग हमेशा महत्वपूर्ण त्योहारों का जश्न मनाने के लिए केक लाते हैं, इसलिए हम Mother’s Day cake की एक विशाल श्रृंखला लेकर आए हैं जो बेहतरीन सामग्री का उपयोग करके बेक किए गए हैं और सीधे ओवन से डिलीवर किए जाएंगे।" ब्रांड केक के लिए क्षति-मुक्त और इजी-टू-हैंडल पैकेजिंग प्रदान करता है।
ब्रांड अपने ग्राहकों को same-day, mid-night, fixed time, early morning और express delivery का विकल्प प्रदान करता है। इस साल मदर्स डे और भी उल्लेखनीय होगा, क्योंकि FlowerAura अपने ग्राहकों को पूर्णता प्रदान करने के लिए तैयार है।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: 'राहुल गांधी जमानत पर रिहा हैं और कांग्रेस उन्हें अध्यक्ष बना रही है'
दैनिक भास्कर हिंदी: गुजरात चुनाव: स्मृति ईरानी बोलीं- लक्ष्मी हाथ पकड़ कर नहीं, कमल पर बैठ कर आती हैं
दैनिक भास्कर हिंदी: गुजरात चुनाव : जातिवाद की राजनीति कर रही कांग्रेस : PM
दैनिक भास्कर हिंदी: गुजरात के 'विकास मॉडल' पर चिदंबरम का 'ट्वीट' निशाने पर मोदी