Tweet: पीएम मोदी ने युवाओं से की विवेकानंद के शिकागो भाषण को पढ़ने की अपील, शेयर किया लिंक
- पीएम मोदी ने आचार्य विनोबा भावे को उनकी जयंती पर किया याद
- युवाओं से विवेकानंद के शिकागो में दिए गए भाषण को पढ़ने की अपील
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने युवाओं से स्वामी विवेकानंद के उस भाषण को पढ़ने की अपील की है, जो उन्होंने 1893 में अमेरिका के शिकागो में आयोजित हुई धर्म संसद में दिया था। प्रधानमंत्री ने भाषण के टेक्स्ट का लिंक भी ट्विटर पर शेयर किया है। पीएम ने शुक्रवार को आचार्य विनोबा भावे को भी उनकी जयंती पर याद किया।
Today, on 11th September we in India mark two important milestones.
— Narendra Modi (@narendramodi) September 11, 2020
The Jayanti of Acharya Vinoba Bhave.
The day Swami Vivekananda delivered his outstanding address in Chicago.
These great men have a lot to teach the entire humanity.
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर कहा, आज (11 सितंबर) हम भारत में दो महत्वपूर्ण मील के पत्थर चिन्हित करते हैं। आचार्य विनोबा भावे की जयंती और जिस दिन स्वामी विवेकानंद ने शिकागो में अपना उत्कृष्ट भाषण दिया। इन महापुरुषों के पास पूरी मानवता को सिखाने के लिए बहुत कुछ है।
पीएम मोदी ने कहा, 1893 में स्वामी विवेकानंद के संबोधन ने भारत के लोकाचार की भावना और उन मूल्यों का पूर्ण प्रदर्शन किया जो हमारी भूमि का एक अभिन्न अंग हैं। मैं युवाओं से उनके भाषण को पढ़ने का आग्रह करता हूं।
Swami Vivekananda’s address in 1893 perfectly demonstrated the spirit of India’s ethos and the values that are an integral part of our land. I urge youngsters to read the text of his address. https://t.co/1iz7OgAWm3
— Narendra Modi (@narendramodi) September 11, 2020
बता दें कि, कोलकाता में 12 जनवरी 1863 को जन्मे स्वामी विवेकानंद ने अमेरिका के शिकागो की धर्म संसद में 1893 में भाषण देकर सनातन धर्म और संस्कृति की पूरी दुनिया में छाप छोड़ी थी। उन्होंने कहा था, मुझे गर्व है कि मैं उस धर्म से हूं जिसने दुनिया को सहिष्णुता और सार्वभौमिक स्वीकृति का पाठ पढ़ाया है। हम सिर्फ सार्वभौमिक सहिष्णुता पर ही विश्वास नहीं करते बल्कि, हम सभी धर्मों को सच के रूप में स्वीकार करते हैं।
Created On :   11 Sept 2020 3:02 PM IST