पीएम मोदी करेंगे नई मुंबई एयरपोर्ट का भूमिपूजन, 18 को होगा कार्यक्रम
डिजिटल डेस्क, मुंबई। बहु प्रतीक्षित नई मुंबई एयरपोर्ट का निर्माण कार्य शुरु करने के लिए आगामी 18 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों भूमिपूजन होगा। भूमिपूजन उलवे ग्राम के समीप उस स्थान पर किया जाएगा, जहां पर वास्तव में एयरपोर्ट का निर्माण कार्य होना है।
उलवे गांव में होगा कार्यक्रम
मुंबई एयरपोर्ट पर भारी एयर ट्रैफिक के मद्देनजर काफी समय पहले यहां एक और एयरपोर्ट बनाने की योजना तत्कालिन आघाडी सरकार ने बनाई थी। लेकिन जमीन अधिग्रहण सहित अन्य अड़चनों के चलते नई मुंबई के प्रस्तावित एयरपोर्ट का निर्माण कार्य शुरु नहीं हो सका। अब भूमिपूजन के बाद 2020 तक एयरपोर्ट के पहले चरण का कार्य पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।
राज्य में निवेश को बढ़ावा देने के लिए 18 फरवरी से मुंबई में शुरु हो रहे ‘मैगनेटिक महाराष्ट्र’ के उद्धाटन के लिए प्रधानमंत्री मोदी महानगर आ रहे हैं। इसी दिन नई मुंबई एयरपोर्ट के भूमिपूजन का भी कार्यक्रम रखा गया है। इस दौरान प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरु पोर्ट ट्रस्ट के चौथे टर्मिनल का ई-शुभारम्भ भी करेंगे।
साढ़े तीन हजार लोगों का स्थानांतरण
नई मुंबई एयरपोर्ट के लिए सिडकों ने 10 गावों के करीब साढे तीन हजार लोगों का स्थानंतरण किया है। एयरपोर्ट के लिए 1 हजार 160 हेक्टेयर जमीन उपलब्ध कराई गई है। इस परियोजना पर करीब 16 हजार करोड़ रुपए खर्च होंगे।
Created On :   11 Feb 2018 8:04 PM IST