शनिवार को जम्मू-कश्मीर दौरे पर रहेंगे पीएम मोदी, किशनगंगा जलविद्युत परियोजना का करेंगे उद्घाटन
डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। पीएम मोदी शनिवार को जम्मू-कश्मीर दौरे पर रहेंगे। वे यहां 330 मेगावॉट किशनगंगा जलविद्युत परियोजना का उद्धाटन करेंगे। इसके साथ ही वे श्रीनगर रिंग रोड का भी शिलान्यास करेंगे। अपनी इस यात्रा में पीएम मोदी लेह भी जाएंगे, जहां वे 19वें कुशोक बाकुला रिनपोचे की 100वीं जयंती के समापन कार्यक्रम में शामिल होंगे।
Prime Minister Narendra Modi, will be on a day-long visit to Jammu Kashmir tomorrow. PM will attend the closing ceremony of the birth centenary celebration of the 19th Kushok Bakula Rinpoche in Leh. (File Pic) pic.twitter.com/qwPc9ng8Rn
— ANI (@ANI) May 18, 2018
Prime Minister will also dedicate the 330 MW Kishanganga Hydropower Station to the Nation, at the Sher-i-Kashmir International Conference Centre (SKICC) in Srinagar. He will also lay the foundation stone of the Srinagar Ring Road.
— ANI (@ANI) May 18, 2018
अपनी यात्रा के दौरान पीएम मोदी कारगिल जिले के द्रास इलाके में जोजिला सुरंग की आधारशिला भी रखेंगे। इसके पूरा होने के बाद घाटी का लद्दाख क्षेत्र से सभी मौसम में संपर्क बना रहेगा। यह क्षेत्र ठंड के महीनों में देश के बाकी हिस्से से कटा रहता है। पीएम मोदी रविवार को जम्मू भी जाएंगे, जहां वे शेर-ए-कश्मीर कृषि विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह को संबोधित करेंगे।
यह भी पढ़ें : हमारे सभी विधायक एकमत, फ्लोर टेस्ट में येदियुरप्पा का फेल होना तय : सिद्धारमैया
पीएम मोदी की इस यात्रा को देखते हुए सुरक्षा एजेंसियों की ओर से जम्मू-कश्मीर में हाई अलर्ट जारी किया गया है। राजधानी श्रीनगर में पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने सभी प्रवेश और निकास मार्गों को सील कर दिया है। इसके साथ ही शहर में घुसने वाले सभी वाहनों की तलाशी ली जा रही है। बता दें कि पीएम मोदी का यह दौरा केन्द्र सरकार द्वारा रमजान के महीने में आतंकवादियों के खिलाफ संघर्षविराम की घोषणा के दो दिन बाद हो रहा है।
Created On :   18 May 2018 7:30 PM IST