विधानसभा चुनावों के बीच फिर विदेश दौरे पर पीएम मोदी, G-20 समिट के लिए जाएंगे अर्जेंटीना

PM Modi will leave for Argentina on wednesday to attend G20 summit
विधानसभा चुनावों के बीच फिर विदेश दौरे पर पीएम मोदी, G-20 समिट के लिए जाएंगे अर्जेंटीना
विधानसभा चुनावों के बीच फिर विदेश दौरे पर पीएम मोदी, G-20 समिट के लिए जाएंगे अर्जेंटीना
हाईलाइट
  • G-20 के इतर पीएम मोदी BRICS देशों की बैठक में भी शामिल होंगे।
  • पीएम मोदी G-20 समिट के लिए बुधवार को अर्जेंटीना रवाना होंगे।
  • पीएम मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच भी द्विपक्षीय बैठक भी होगी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पांच राज्यो में विधानसभा चुनाव के बीच पीएम मोदी G-20 समिट के लिए बुधवार को अर्जेंटीना रवाना होंगे। यहां वे कई राष्ट्राध्यक्षों के साथ द्विपक्षीय मुलाकात भी करेंगे। विदेश सचिव विजय गोखले ने मंगलवार को हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी।

विदेश सचिव ने बताया, "G-20 समिट के इतर पीएम मोदी चीन के प्रधानमंत्री शी जिनपिंग के साथ द्विपक्षीय बैठक भी करेंगे। यह दोनों राष्ट्र प्रमुखों के बीच पिछले 8 महीनों में चौथी मुलाकात होगी।" विदेश सचिव ने यह भी बताया कि G-20 समिट के साथ ही BRICS देशों के राष्ट्राध्यक्ष भी बैठक करेंगे। पीएम मोदी 2 दिसंबर को वापस दिल्ली लौट आएंगे।

 

 

जब विदेश सचिव से पीएम मोदी की अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात की संभावनाओं के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि अभी भारत इस समिट के दौरान विभिन्न राष्ट्राध्यक्षों के साथ संभावित मुलाकातों पर काम कर रहा है। 

बता दें कि इस साल G-20 के गठन को पूरे 10 साल हो गए हैं। अपनी 10वीं एनिवर्सरी में दुनिया के 20 सबसे शक्तिशाली राष्ट्र यह देखेंगे कि पिछले 10 सालों में इस ग्रुप ने दुनिया के हित में क्या हासिल किया है और अगले 10 सालों में इस ग्रुप का क्या हासिल करने का लक्ष्य होगा।
 

Created On :   27 Nov 2018 1:35 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story