- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- PM Narendra Modi address at Pravasi Bharatiya Diwas in Varanasi
दैनिक भास्कर हिंदी: प्रवासी भारतीय सम्मेलन में बोले मोदी, चिप वाला पासपोर्ट लाने वाली है सरकार
हाईलाइट
- 15वें प्रवासी भारतीय सम्मेलन में पहुंचे पीएम मोदी
- मॉरीशस के पीएम प्रविंद जुगनाथ थे मुख्य अतिथि
- सुषमा स्वराज ने की यूपी सीएम योगी की तारीफ
डिजिटल डेस्क, वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में 15वें प्रवासी भारतीय सम्मेलन को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि आज विशेष दिन है। सरकार जल्द चिप वाला पासपोर्ट लाने की तैयारी कर रही है। सम्मेलन में मॉरीशस के पीएम प्रविंद जुगनाथ बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे। दुनिया के कई देशों से तकरीबन 409 प्रवासी भारतीय भी सम्मेलन में शिरकत करने पहुंचे।
इससे पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मॉरीशस के प्रधानमंत्री जुगनाथ का स्वागत किया। योगी ने कहा कि काशी की धरती पर मॉरीशस के प्रधानमंत्री का स्वागत है। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ देश के सबसे बड़े राज्य के सीएम हैं। सुषमा ने कहा कि काशी के लोगों ने पूरे महौल को काशीमय कर दिया है।
#WATCH PM Narendra Modi address at Pravasi Bharatiya Diwas in Varanasi. https://t.co/QAHF2vUaxi
— ANI (@ANI) January 22, 2019
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: मोदी ने कहा - भारत की छवि बनाने में फिल्मों का खास योगदान
दैनिक भास्कर हिंदी: विपक्षी रैली के जवाब मे पीएम नरेंद्र मोदी ने की टैंक की सवारी
दैनिक भास्कर हिंदी: चिदंबरम का मोदी सरकार पर निशाना, बोले - वित्त मंत्री होता तो अब तक इस्तीफा दे देता
दैनिक भास्कर हिंदी: RSS का मोदी सरकार पर हमला, पूछा-बिना युद्ध के क्यों शहीद हो रहे सैनिक?