- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- Pm narendra modi attend dev deepawali and prakash utsav in varanasi on 12 november
दैनिक भास्कर हिंदी: पीएम मोदी देव दीपावली, प्रकाशोत्सव में शामिल होने जाएंगे वाराणसी

हाईलाइट
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देव दीपावली कार्यक्रम में भाग लेने वाराणसी जाएंगे
- गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाशोत्सव पर गुरु बाग देव गुरुद्वारा में भी भाग लेंगे
डिजिटल डेस्क,वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 नवंबर को देव दीपावली कार्यक्रम में भाग लेने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी जाएंगे। प्रधानमंत्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाशोत्सव पर गुरु बाग देव गुरुद्वारा में भी भाग लेंगे। ऐसी मान्यता है कि गुरु नानक देव जी ने गुरु बाग देव गुरुद्वारा की यात्रा की थी और उनके पदचिह्न् भी यहां देखे जा सकते हैं।
प्रकाशोत्सव को बड़े स्तर पर मनाया जा रहा है और सभी हिस्सों से सिखों के इस कार्यक्रम में शामिल होने की उम्मीद है। 24 अक्टूबर को जब प्रधानमंत्री पार्टी कार्यकर्ताओं से बातचीत कर रहे थे, तब कुछ स्थानीय नेताओं से उन्हें देव दीपावली में आने का निमंत्रण दिया था। हाल ही में अपने कार्यक्रम मन की बात में प्रधानमंत्री मोदी ने गुरु बाग गुरुद्वारे का जिक्र किया था।
गुरुद्वारा के प्रमुख ग्रन्थि सरदार सुखविंदर सिंह ने प्रधानमंत्री मोदी का आभार व्यक्त किया और कहा कि पवित्र अवसर पर उनका स्वागत करना सम्मान की बात होगी।
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: बीजेपी संसदीय दल की बैठक खत्म, पीएम नरेंद्र मोदी और शाह रहे मौजूद
दैनिक भास्कर हिंदी: Fake News: क्या जीडीपी पर चर्चा के लिए पूर्व पीएम मनमोहन सिंह से मिले नरेंद्र मोदी ?
दैनिक भास्कर हिंदी: जानें कितना रहा फिल्म 'पीएम नरेंद्र मोदी' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
दैनिक भास्कर हिंदी: No Fake News : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छूए सोनिया गांधी के पैर
दैनिक भास्कर हिंदी: फिल्म PM नरेंद्र मोदी के प्रदर्शन पर रोक को लेकर EC को हाईकोर्ट का नोटिस