प्रणब के नेतृत्व में राष्ट्रपति भवन लोक भवन बन गया : पीएम मोदी

PM narendra modi praises of president Pranab mukherjee
प्रणब के नेतृत्व में राष्ट्रपति भवन लोक भवन बन गया : पीएम मोदी
प्रणब के नेतृत्व में राष्ट्रपति भवन लोक भवन बन गया : पीएम मोदी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। PM नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की जमकर तारीफ की। मोदी ने कहा कि प्रणब मुखर्जी के नेतृत्व में राष्ट्रपति भवन लोक भवन बन गया है। देश के 13वें राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का कार्यकाल सोमवार 24 जुलाई से खत्म हो रहा है।

PM मोदी ने आगे कहा कि जब भी मैंने प्रणब मुखर्जी से आधिकारिक मामलों पर चर्चा की, उन्होंने सदैव मेरा मार्गदर्शन किया। उन्होंने मुझे मेरे आधिकारिक मामलों की चर्चा के दौरान हमेशा रचनात्मक जवाब दिया। प्रणब मुखर्जी से मिले मार्गदर्शन से मुझे बहुत मदद मिली है। मुझे विश्वास है कि उनके साथ काम करने वाले भी ऐसा ही महसूस कर रहे होंगे।

गौरतलब है कि यह पहली बार नहीं है जब PM मोदी ने प्रणब मुखर्जी की तारीफ की हो। इससे पहले भी मोदी ने उनकी तारीफ करते हुए 3 जुलाई को राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक कार्यक्रम में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी पर लिखी किताब 'प्रेसिडेंट प्रणब मुखर्जी- ए स्टेट्समैन' का विमोचन करते हुए कहा था कि प्रणब दा उनके पिता समान है। इस दौरान PM मोदी ने उनकी काफी प्रशंसा की और उनके साथ अपने भावनात्मक जुड़ाव का उल्लेख करते हुए कहा था कि मुखर्जी ने उनका ऐसे ख्याल रखा जैसे कोई पिता अपने बेटे का रखता है। मोदी ने कहा कि वह सौभाग्यशाली हैं कि उन्हें दिल्ली में उनके शुरूआती समय में ही मुखर्जी का साथ मिला।

Created On :   24 July 2017 8:14 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story