पीएम मोदी ने कहा- 'युवा देवो भव: - युवाशक्ति देवो भव'

PM narendra modi speech for youth power in tumakuru stadium karnatka
पीएम मोदी ने कहा- 'युवा देवो भव: - युवाशक्ति देवो भव'
पीएम मोदी ने कहा- 'युवा देवो भव: - युवाशक्ति देवो भव'

डिजिटल डेस्क, बेंगलुरु। यूथ पॉवर को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने नॉर्थ ईस्ट में BJP की ऐतिहासिक जीत को बड़ा बदलाव करार दिया है। पीएम मोदी रविवार को कर्नाटक के तुमकरू स्टेडियम में मौजूद स्टूडेंट्स को वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने "युवा देवो भव: - युवाशक्ति देवो भव" की बात करते हुए कहा कि उन्हें युवाओं से हमेशा कुछ न कुछ सीखने को मिलता है और इसलिए वो हमेशा ही युवाओं से बात करने के लिए बेसब्र रहते हैं।

वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए युवाओं को संबोधित कर रहे पीएम मोदी ने यहां युवा पीढ़ी की तारीफ में कहा, “विद्यार्थी देवो भव” सिर्फ आपका ही नहीं, हमारा भी मंत्र है। बल्कि मैं तो आपकी स्वीकृति से इसमें ये भी जोड़ना चाहूंगा- “युवा देवो भव: - युवाशक्ति देवो भव।” पीएम ने कहा, "तुमकूरू का ये स्टेडियम इस समय हजारों विवेकानंद, हजारों भगिनी निवेदिता की ऊर्जा से दमक रहा है। हर तरफ केसरिया रंग इस ऊर्जा को और बढ़ा रहा है।"

अपने संबोधन में नरेंद्र मोदी ने नॉर्थ-ईस्ट के चुनावों में पार्टी के ऐतिहासिक प्रदर्शन पर कहा कि कट्टरता का अंत सिर्फ एकता से ही हो सकता है। पीएम ने कहा कि नॉर्थ-ईस्ट के लोगों ने बीजेपी को वोट देकर बांटने वाली राजनीति का अंत कर दिया है। हमने नॉर्थ ईस्ट के भावनात्मक एकीकरण का संकल्प लिया और उसे सिद्ध करके दिखाया है। उन्होंने कहा, "पिछले 4 वर्षों में हमारी सरकार की नीतियों-निर्णयों ने इस भावना को खत्म करने का काम किया है।"

पीएम ने कहा कि नई खोज (इनोवेशन) उज्ज्वल भविष्य का आधार है। यही कारण है कि विद्यार्थियों के नए विचारों को खोज में बदलने के लिए सरकार ने अटल इनोवेशन मिशन शुरू किया है। पूरे देश में अब तक 2400 अटल टिकरिंग लैब्स को मान्यता दी जा चुकी है। उन्होंने संबोधन में कहा कि 2014 में सरकार बनने के बाद इसलिए हमारी सरकार ने युवा शक्ति को ध्यान में रखते हुए, इस ऊर्जा का राष्ट्र निर्माण में इस्तेमाल करने के लिए अनेक फैसले लिए और ये प्रकिया निरंतर जारी है।

Created On :   4 March 2018 5:22 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story