यूपी निकाय चुनावों में धमाकेदार जीत पर पीएम बोले- विकास फिर जीता

PM Narendra Modi tweet on victory of BJP in UP Civic election
यूपी निकाय चुनावों में धमाकेदार जीत पर पीएम बोले- विकास फिर जीता
यूपी निकाय चुनावों में धमाकेदार जीत पर पीएम बोले- विकास फिर जीता

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। यूपी नगर निकाय चुनावों में बीजेपी की धमाकेदार जीत को पीएम नरेन्द्र मोदी ने विकास की जीत बताया है। चुनाव परिणामों में बीजेपी के एकतरफा प्रदर्शन पर पीएम ने ट्वीट कर कहा, "विकास की इस देश में फिर एक बार जीत हुई। उत्तर प्रदेश निकाय चुनावों में भव्य जीत के लिए प्रदेश की जनता को बहुत-बहुत धन्यवाद। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी और पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को ढेरों शुभकामनाएं। यह जीत हमें जन कल्याण की दिशा में और अधिक मेहनत करने के लिए प्रेरित करेगी।"
 


बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने भी इस दमदार जीत पर ट्वीट करते हुए खुशी जाहिर की। उन्होंने लिखा, "यह जीत हर प्रदेशवासी की प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के केंद्रीय नेतृत्व और भाजपा की प्रदेश सरकार की लोक-कल्याणकारी नीतियों और विकासशील शासन में अटूट विश्वास की जीत है। मैं प्रदेश की जनता को भाजपा में निरंतर विश्वास प्रकट कर विजयश्री प्रदान करने के लिए आभार व्यक्त करता हूँ।"

 


बता दें कि अभी तक प्राप्त नतीजों में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) 16 नगर निगम सीटों में से 14 पर जीत दर्ज कर चुकी है, वहीं 2 सीटों पर बहुजन समाजवादी पार्टी के मेयर चुने गए हैं। नगर निगम के नतीजों में काग्रेस और समाजवादी पार्टी का सूपड़ा साफ हो गया है। इसके साथ ही 198 नगर पालिका के अभी तक प्राप्त नतीजों में 101 बीजेपी, 03 कांग्रेस, 36 सपा, 35 बसपा और 23 अन्य के खातों में गईं हैं। वहीं 498 नगर पंचायतों में 176 बीजेपी, 13 कांग्रेस, 79 सपा, 87 बसपा और 74 अन्य को मिलीं हैं।

Created On :   1 Dec 2017 11:40 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story