पीएनबी धोखाधड़ी : ब्रिटेन में नीरव मोदी की हिरासत 27 फरवरी तक बढ़ी
- पीएनबी धोखाधड़ी : ब्रिटेन में नीरव मोदी की हिरासत 27 फरवरी तक बढ़ी
लंदन, 31 जनवरी (आईएएनएस)। भगोड़ा हीरा कारोबारी नीरव मोदी गुरुवार को अपनी लंदन जेल से वीडियोलिंक के जरिए ब्रिटिश अदालत में पेश हुआ और उसकी हिरासत 27 फरवरी तक के लिए बढ़ा दी गई।
नीरव मोदी 13,500 करोड़ रुपये के पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) धोखाधड़ी मामले में भारत में वांछित है।
नीरव मोदी को 19 मार्च को होलबोर्न से गिरफ्तार किया गया और इसके बाद से वह प्रत्यर्पण मामले की लड़ाई लड़ रहा है। वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट कोर्ट ने कारोबारी से कहा कि उसका मामला 11 मई को अंतिम सुनवाई के निर्देश के मद्देनजर आगे बढ़ रहा है। इस कोर्ट की अध्यक्षता न्यायाधीश डेविड रॉबिन्सन ने की।
नीरव मोदी को विशेष पीएमएलए अदालत ने बीते साल पांच दिसंबर को भगोड़ा आर्थिक अपराधी घोषित किया था। पीएनबी द्वारा कथित तौर 13,500 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का आरोप लगाए जाने के बाद नीरव मोदी और गीतांजली समूह के उसके चाचा मेहुल चोकसी के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय और केंद्रीय जांच ब्यूरो जांच कर रही हैं।
Created On :   31 Jan 2020 4:30 PM IST