PNB ने नीरव मोदी से पूछा, पैसा चुकाने का बताओ ठोस प्लान

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। 11400 करोड़ के PNB घोटाले में बैंक ने हीरा कारोबारी नीरव मोदी को पत्र लिखा है। बैंक ने नीरव से पूछा है कि बकाया लौटाने का अगर उनके पास कोई ठोस प्लान है तो वो बताए। नीरव को यह मेल पीएनबी के जनरल मैनेजर (इंटरनैशनल बैंकिंग डिविजन) अश्वनी वत्स ने भेजा है। इसमें लिखा गया है कि नीरव जिस तरीके से लेटर ऑफ अंडरटेकिंग (LOU) प्राप्त करते रहे वह गैरकानूनी और गलत था। बता दें कि नीरव मोदी और गीतांजलि जेम्स के मालिक मेहुल चोकसी पर 11,400 करोड़ रुपए के घोटाले का आरोप है।
पीएनबी के इंटरनैशनल बैंकिंग डिजिजन के मैनेजर अश्वनी वत्स ने ईमेल में लिखा है, "आपने (नीरव) पूरा पैसा लौटाने के लिए जो वादा किया था उसके साथ न तो कोई तय वक्त बताया गया था और न नही भरोसे के लिए कुछ रकम दी गई थी। अगर अब आपके पास पैसा लौटाने का कोई तरीका है तो वह हमें बताएं।" ईमेल में ये भी लिखा है कि आपने गलत ढंग से बैंक अधिकारियों की मदद से सारे एलओयू हासिल किए। किसी भी तरह से हमारे बैंक द्वारा आपकी तीनों पार्टनर कंपनियों को कोई सहूलियत नहीं दी गई थी। जिस दौरान इन गतिविधियों का खुलासा हुआ, फिर जांच में खुलासा हुआ FEMA और मनी लॉन्ड्रिंग का मामला है। कानून के मुताबिक, बैंक के पास हक था कि वह इन गतिविधियों को रोके और ईडी ने जो भी कार्रवाई की हैं वो भी सही हैं।
नीरव की 9 लग्जरी कारें जब्त
बता दें कि इससे पहले, गुरुवार को ED ने नीरव मोदी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसकी 9 लग्जरी कारों को जब्त कर लिया है। इन कारों की कीमत करोड़ों में बताई जा रही है। इनमें से सिर्फ एक रॉल्स रॉयस घोस्ट की कीमत ही 6 करोड़ रुपए है। जब्त की गई कारों में 2 मर्सिडीज बेंज GL 350, एक पोर्शे पैनामेरा, 3 होंडा सिटी कार, 1 टोयोटा फॉर्च्युनर और 1 टोयोटा इनोवा शामिल है।
अब तक 126 फर्जी कंपनियों पर छापे
PNB स्कैम की जांच में बुधवार को ED की टीम ने देश भर में 17 जगहों पर छापे मारे। इनमें से 4 जगह मुंबई की थीं, जहां नीरव मोदी और मेहुल चौकसी की फर्जी कंपनियों का पता दिया गया है। अभी तक नीरव मोदी और मेहुल चौकसी की 126 फर्जी कंपनियों के बारे में पता चला है। बताया जा रहा है कि इन फर्जी कंपनियों में नीरव मोदी की 78 और चौकसी की 48 कंपनियां हैं। हालांकि, ये भी माना जा रहा है कि इन फर्जी कंपनियों की संख्या भी बढ़ सकती है।
Created On :   22 Feb 2018 11:49 PM IST