- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- Pokhriyal will address the program on change in university
दैनिक भास्कर हिंदी: विश्वविद्यालय में बदलाव पर कार्यक्रम को संबोधित करेंगे पोखरियाल

हाईलाइट
- विश्वविद्यालय में बदलाव पर कार्यक्रम को संबोधित करेंगे पोखरियाल
सोनीपत, 4 अगस्त (आईएएनएस)। केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक आगामी गुरुवार को ओ.पी. जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित विश्वविद्यालय में हो रहे बदलाव पर एक दो दिवसीय कार्यक्रम को संबोधित करेंगे।
ओ.पी. जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी द्वारा रिइमेजिंग एंड ट्रांसफॉर्मिग यूनिवर्सिटी पर आयोजित ग्लोबल वर्चुअल कॉन्फ्रेंस में कोरोना काल में विश्वविद्यालयों में हो रहे बदलाव पर चर्चा होगी।
विश्वविद्यालय ने एक बयान में बताया कि ओपी जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी (जेजीयू) और इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट फॉर हायर एजुकेशन रिसर्च एंड कैपिसिटी बिल्डिंग (आईआईएचईडी) की ओर से 6 और 7 अगस्त, 2020 को रीइमेजिंग एंड ट्रांसफॉर्मिग यूनिवर्सिटी : कंफ्ल्युएंस आफ आइडियाज ड्यूरिंग एंड बियोंड द कोविड-19 डिसरप्शन विषय पर एक वैश्विक सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है।
यह सम्मेलन छह ग्लोबल एजुकेशन नेटवर्क - एसोसिएशन ऑफ कॉमनवेल्थ यूनिवर्सिटीज (एसीयू), एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटीज (एआईयू), कोइम्ब्रा ग्रुप ऑफ ब्राजीलियन यूनिवर्सिटीज, लासपाउ (हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से जुड़े नेटवर्क), स्टार स्कॉलर्स नेटवर्क और कतर फाउंडेशन की भागीदारी में हो रहा है।
यह सम्मेलन भारत में शिक्षा और विश्वविद्यालयों के भविष्य को फिर से संवारने और बदलने के उद्देश्य से शुरू की गई राष्ट्रीय शिक्षा नीति, 2020 के ठीक बाद आयोजित हो रहा है। विश्वविद्यालय ने बताया कि केंद्रीय कैबिनेट शिक्षा मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक इस सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे।
उद्घाटन के मौके पर विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के अध्यक्ष प्रोफेसर (डॉ) डी पी सिंह तथा एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटीज (एआईयू) के महासचिव प्रोफेसर (डॉ) पंकज मित्तल भी मौजूद रहेंगे।
इस आयोजन के दौरान भारतीय उच्च शिक्षा परिदृश्य की कई प्रमुख हस्तियां मौजूद रहेंगी जिनमें राष्ट्रीय मूल्यांकन और प्रत्यायन परिषद (एनएएसी) के अध्यक्ष प्रोफेसर (डॉ) वीरेंदर एस चौहान, अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) के अध्यक्ष प्रोफेसर (डॉ) अनिल डी सहस्त्रबुद्धे तथा विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के उपाध्यक्ष प्रोफेसर (डॉ) भूषण पटवर्धन प्रमुख हैं।
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: सोनिया गांधी कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष बनी रह सकती है
दैनिक भास्कर हिंदी: अयोध्या में हर अतिथि को चांदी का सिक्का भेंट किया जाएगा
दैनिक भास्कर हिंदी: भूमिपूजन के चुनिंदा मेहमानों की सूची में राजस्थान का सिंघल परिवार
दैनिक भास्कर हिंदी: राम मंदिर राष्ट्रीय एकता का प्रतीक बने : प्रियंका गांधी
दैनिक भास्कर हिंदी: 75 वर्षीय महिला के साथ कथित दुष्कर्म, क्रूरता के लिए 3 हिरासत में