डीएसपी दविंदर सिंह मामले में हिजबुल आतंकी को पुलिस हिरासत
- डीएसपी दविंदर सिंह मामले में हिजबुल आतंकी को पुलिस हिरासत
नई दिल्ली, 28 मार्च (आईएएनएस)। दिल्ली की एक अदालत ने जम्मू-कश्मीर के बर्खास्त व गिरफ्तार पुलिस अधिकारी दविंदर सिंह मामले से संबंधित हिजबुल मुजाहिदीन के एक आतंकी को चार अप्रैल तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है।
विशेष न्यायाधीश गुरविंदर पाल सिंह ने सैयद नवीद मुश्ताक को पुलिस की हिरासत में भेज दिया, क्योंकि जांचकर्ताओं ने अदालत को बताया कि वह और सह-आरोपी राष्ट्रीय राजधानी और देश के अन्य हिस्सों में आतंकी हमलों को अंजाम देने की योजना बना रहे थे।
पुलिस ने कहा कि साजिश का पता लगाने के लिए अभियुक्त का दविंदर सिंह और अन्य सह-आरोपियों के साथ सामना कराने की आवश्यकता है।
11 जनवरी को जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग से एक वाहन में दो हिजबुल मुजाहिदीन आतंकवादियों को ले जाते हुए तत्कालीन पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) दविंदर सिंह को पकड़ा गया था।
Created On :   28 March 2020 2:31 PM IST