आईएस से संबंध रखने वाले कश्मीरी दंपति की पुलिस हिरासत बढ़ी

Police custody of Kashmiri couple belonging to IS increased
आईएस से संबंध रखने वाले कश्मीरी दंपति की पुलिस हिरासत बढ़ी
आईएस से संबंध रखने वाले कश्मीरी दंपति की पुलिस हिरासत बढ़ी
हाईलाइट
  • आईएस से संबंध रखने वाले कश्मीरी दंपति की पुलिस हिरासत बढ़ी

नई दिल्ली, 17 मार्च (आईएएनएस)। दिल्ली की एक अदालत ने मंगलवार को आईएसआईएस मॉड्यूल से संबंधों के आरोप में गिरफ्तार कश्मीरी दंपति और एक अन्य की पुलिस हिरासत सात दिन के लिए बढ़ा दी है।

अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश धर्मेद्र राणा ने तीनों को पुलिस हिरासत में भेज दिया है।

जहांजेब समी और उसकी पत्नी हिना बशीर बेग को दिल्ली पुलिस की विशेष ईकाई ने कथित तौर पर नफरत की इस्लामिक विचारधारा को बढ़ावा देने के आरोप में गिरफ्तार किया था। इन पर यह भी आरोप है कि ये राज्य के खिलाफ हिंसक संघर्ष करने के लिए मुस्लिमों को भड़का रहे थे।

विशेष इकाई के पुलिस उप-आयुक्त प्रमोद कुशवाहा ने कहा कि दंपत्ति का इस्लामिक स्टेट ऑफ खोरासन प्रांत से संबंध था।

दिल्ली पुलिस की विशेष इकाई ने यह भी दावा किया है कि ये दंपति विवादास्पद नागरिक संशोधन अधिनियम को लेकर विरोध भड़काने में भी शामिल था।

कथित तौर पर यह दंपति इंडियन मुस्लिम यूनाइट नाम से एक सोशल मीडिया हैंडल भी चला रहा था, ताकि वो सीएए-विरोधी और एनआरसी प्रदर्शना में लोगों की भागीदारी बढ़ा सके।

पुलिस ने उनके घर से 4 मोबाइल फोन, 1 लैपटॉप, 1 एक्सटरनल हार्ड डिस्क और अन्य घटिया सामग्री जब्त की थी और उनके खिलाफ मामला दर्ज किया था।

 

Created On :   17 March 2020 7:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story