कोलकाता के राइटर्स बिल्डिंग में पुलिसकर्मी ने खुद को गोलियों से उड़ाया
- कोलकाता के राइटर्स बिल्डिंग में पुलिसकर्मी ने खुद को गोलियों से उड़ाया
कोलकाता, 3 जुलाई (आईएएनएस)। पश्चिम बंगाल के पुराना सचिवालय यानी राइटर्स बिल्डिंग में शुक्रवार को एक पुलिस कांस्टेबल ने ड्यूटी के दौरान अपनी सर्विस राइफल से खुद पर गोली चलाकर अपनी जान दे दी।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, विश्वजीत कारक (34) गेट नंबर 6 पर अकेला ही तैनात था। दोपहर बाद लगभग 3.30 बजे उसने गोली चलाकर खुद को खत्म कर लिया।
कोलकाता पुलिस के उपायुक्त (मध्य संभाग) सुधीर कुमार ने बताया, कांस्टेबल कारक पश्चिमी मिदनापुर का रहने वाला था। उसे गेट नंबर 6 पर अकेला ही तैनात किया गया था। हमें सुनने में आया है कि वह तनावग्रस्त था और दवाइयों पर निर्भर था। उसने अपनी सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मार ली।
पुलिस उपायुक्त ने घटनास्थल का मुआयना किया। उन्होंने कहा कि लहूलुहान कांस्टेबल कारक को कलकत्ता मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
Created On :   3 July 2020 10:00 PM IST