CBSE: 100% आश्वस्त हूं पॉलिटिकल साइंस का पेपर भी लीक हुआ है- विसलब्लोअर
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। CBSE का क्या सिर्फ 10th मैथ्स और 12th इकोनॉमिक्स का ही पेपर लीक हुआ है? यहा फिर पेपर लीक की ये कहानी इससे कई ज्यादा बड़ी है। पेपल लीक मामले के कथित विसलब्लोअर की माने तो पॉलिटिकल साइंस का पेपर भी लीक हुआ है। इस खुलासे के बाद एक बार फिर सरकार और CBSE दोनों पर ही गंभीर सवाल खड़े हो रहे है, क्योंकि विसलब्लोअर का ये भी दावा है कि उन्होंने 17 मार्च को लीक के संबंध में अलर्ट कर दिया था, लेकिन इसके बाद भी किसी तरह का कोई कदम नहीं उठाया गया।
अलर्ट के बाद भी नहीं उठाया कदम
लुधियाना में एक न्यूज एजेंसी से बातचीत की। पहचान उजागगर न हो इसके लिए उन्होंने अपने मुंह पर बातचीत के दौरान कपड़ा बांधे रखा। विसलब्लोअर ने कहा, "यू ट्यूब पर पेपर लीक करने वाले शख्स तक पहुंचने में मैं कामयाब हो गया था। इसके बाद मैने CBSE, PM और पुलिस को इस बारे में अलर्ट किया, लेकिन कोई एक्शन नहीं लिया गया। मैं 100% आश्वस्त हूं कि पॉलिटिकल साइंस का पेपर भी लीक हुआ है"। उधर, दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच को विसलब्लोअर की तलाश है। इसके लिए गूगल से सहयोग भी मांगा गया है।
मामले ने लिया सियासी रंग
10th मैथ्स और 12th इकोनॉमिक्स पेपर लीक के बाद से इस मामले ने सियासी रंग भी ले लिया है। कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दल मोदी सरकार पर हमला बोल रहे है। ऐसे में विसलब्लोअर के एक और खुलासे ने 28 लाख छात्रों के माथे चिंता की लकीरे खींच दी है। वहीं केंद्र सरकार और CBSE के लिए भी ये एक चिंता की बात है। पेपर लीक के मामले सामने आने के बाद 12वीं इकनॉमिक्स की परीक्षा फिर से कराने का फैसला लिया लिया गया है। लेकिन 10वीं मैथ्स के पेपर को लेकर अभी सस्पेंस बना हुआ है।
कांग्रेस का आरोप
कांग्रेस ने पेपर लीक मामले में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार पर देश की युवा शक्ति के भविष्य को अंधकार में डालने का आरोप लगाए थे। कांग्रेस ने मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर और सीबीएसई अध्यक्ष अनीता कारवाल के इस्तीफे की मांग की थी। कांग्रेस ने करवाल पर आरोप लगाया है कि जब सीबीएसई के पेपर चल रहे थे, परीक्षाओं के सुचारू संचालन पर निगाह रखने के बजाय अनीता करवाल माउंटेनियरिंग पर अहमदाबाद में अपनी किताब का प्रमोशन कर रही थीं। इस मामले को लेकर छात्र भी लगातार प्रदर्शन कर रहे है।
12वीं इकोनॉमिक्स परीक्षा की तारीख का ऐलान
गौरतलब है कि, सोशल मीडिया पर CBSE 10th मैथ्स और 12th इकोनॉमिक्स के पेपर लीक होने की खबरों के बाद दोनों को रद्द कर दिया गया था। जिसके बाद शुक्रवार को 12वीं इकोनॉमिक्स की परीक्षा की तारीख का ऐलान कर दिया गया। ये परीक्षा देश भर में 25 अप्रैल को होगी। वहीं 10वीं कक्षा के मैथ्स की परीक्षा की तारीखों पर अब भी सस्पेंस बरकरार है। 15 दिनों में इस पर CBSE फैसला लेगी। CBSE के मुताबिक अगर जरुरत पड़ी तो सिर्फ दिल्ली और हरियाणा में ही 10वीं के मैथ्स की परीक्षा होगी।
Created On :   31 March 2018 7:27 PM IST