प्रकाश जावड़ेकर ने केरल में हथिनी की मौत पर रपट मांगी

Prakash Javadekar sought report on Hathinis death in Kerala
प्रकाश जावड़ेकर ने केरल में हथिनी की मौत पर रपट मांगी
प्रकाश जावड़ेकर ने केरल में हथिनी की मौत पर रपट मांगी

नई दिल्ली, 4 जून (आईएएनएस)। केंद्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने केरल में एक हथिनी की हुई मौत पर एक रिपोर्ट मांगी है। हथिनी को विस्फोटक भरे अनानास खिला दिया गया था।

जावड़ेकर ने कहा, पर्यावरण मंत्रालय ने केरल में एक हथिनी की मौत को गंभीरता से लिया है। घटना पर एक पूरी रिपोर्ट मांगी गई है। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

यह घटना मलप्पुरम की है, जहां एक गर्भवती हथिनी भोजन की तलाश में एक गांव में आ गई थी। लेकिन गांव वालों ने 15 साल की इस हथिनी को एक अनानास में पटाखे भरकर खिला दिए। जब पटाखे फटे तो हथिनी के मुंह और जीभ बुरी तरह जख्मी हो गए और उसकी मौत हो गई।

Created On :   3 Jun 2020 7:00 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story