प्रणब दा को सेल्फी लेना सिखा रहा है एक बच्चा, जानिए कौन

pranav mukharji is learning the tricks of taking a good selfie
प्रणब दा को सेल्फी लेना सिखा रहा है एक बच्चा, जानिए कौन
प्रणब दा को सेल्फी लेना सिखा रहा है एक बच्चा, जानिए कौन

डिजिटल डेस्क, नईदिल्ली। पूर्व प्रेसिडेंट प्रणव मुखर्जी अपना कार्यकाल खत्म होने के बाद एक नई ट्यूशन लेने में लग गए है। जी हां आपने सही सुना। आजकल प्रणव मुखर्जी अपने छोटे से गुरु हमजा सैफी से अच्छी सेल्फी लेने के गुर सीख रहे हैं। इस बात की जानकारी खुद प्रणव मुखर्जी ने ट्वीट कर के दी। 

गौरतलब है कि गुरूवार को प्रणव दा ने एक सेल्फी ट्वीट की, जिसमें उन्होंने लिखा कि बच्चों से मिलना हमेशा अच्छा लगता है। इस तस्वीर में दिख रहा बच्चा हमजा सैफी है, जिसने मुझे अच्छी सेल्फी लेना सिखाया है।"

    

पूर्व प्रेसिडेंट के इस ट्वीट पर हजारों लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। लोग इस तस्वीर की तारीफ करके री-ट्वीट भी कर रहे हैं। आपको बता दें कि बंगाल में जन्में प्रणव दा 25 जुलाई 2012 को देश के 13वें प्रेसिडेंट बने थे और इसी वर्ष 25 जुलाई को उनका कार्यकाल खत्म हुआ है। वे कांग्रेस सरकार में भारत के वित्त मंत्री, विदेश मंत्री और रक्षा मंत्री भी रह चुके है।  

 

Created On :   1 Sept 2017 7:44 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story