प्रयागराज : सीएए, एनआरसी के खिलाफ शांतिपूर्ण प्रदर्शन, इंटरनेट सेवा निलंबित
प्रयागराज (उप्र), 20 दिसंबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश की संगम नगरी प्रयागराज में शुक्रवार को नागरिक संशोधन अधिनियम (सीएए) और राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (एनआरसी) के खिलाफ लोगों ने शांतिपूर्ण और नेतृत्वविहीन प्रदर्शन किया।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि, महानगर में पुलिस की नाकेबंदी के बावजूद लोग सीएए और एनआरसी के खिलाफ सड़कों पर उतरे। मामूली धक्का-मुक्की के अलावा शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन किया गया।
अधिकारी ने बताया कि, सुभाष चौराहे पर एक साथ सैकड़ों की तादाद में भीड़ हाथों में झंडा व बैनर के साथ नारेबाजी कर रही थी, जिसे पुलिस ने समझा-बुझा कर आगे बढ़ने से रोक दिया। जामा मस्जिद के पास भी भारी भीड़ जमा हो गई थी, जिसे भी आसानी से समझा लिया गया है। कुछेक स्थानों पर मामूली धक्का-मुक्की जरूर हुई है।
बकौल अधिकारी, अफवाहें न फैलाई जा सकें, इसके लिए गुरुवार आधी रात से ही इंटरनेट सेवा निलंबित है। शुक्रवार के विरोध प्रदर्शन की खास बात यह रही कि भीड़ नेतृत्वविहीन थी।
Created On :   20 Dec 2019 10:00 PM IST