अपने दादा-दादी के बीच दफन होगा असद, इस कब्रस्तान में खुद कर तैयार है कब्र, सुपुर्द-ए-खाक की तैयारी पूरी

Preparations have been made to destroy Assad, Atiqs son
अपने दादा-दादी के बीच दफन होगा असद, इस कब्रस्तान में खुद कर तैयार है कब्र, सुपुर्द-ए-खाक की तैयारी पूरी
सुपुर्द-ए-खाक की तैयारी अपने दादा-दादी के बीच दफन होगा असद, इस कब्रस्तान में खुद कर तैयार है कब्र, सुपुर्द-ए-खाक की तैयारी पूरी

डिजिटल डेस्क, लखनऊ। अतीक अहमद के बेटे असद के एनकाउंटर के बाद उसे दफनाने की पूरी तैयारी कर ली गई है। असद को दफनाने के लिए प्रयागराज स्थित कसारी मसारी कब्रिस्तान में कब्र खोदी जा चुकी है। इसी कब्रस्तान में अतीक अहमद के पिता यानी कि असद के दादा हाजी फिरोज अहमद और दादी की कब्र है।

जानकारों की मानें तो, असद को अतीक अहमद के पिता और मां के बीच में ही दफनाया जाएगा। असद की कब्र खोदने वाले जानू खान ने बताया कि अतीक अहमद के पिता की कब्र उसने ही खोदी थी। जबकि अतीक की मां और असद की दादी की कब्र जानू खान के पिता ने खोदी थी।

Asad Ahmed Encounter: असद अहमद की कब्र तैयार, शव लेने झांसी नहीं पहुंचा परिवार, पुलिस को अभी भी इंतजार

खबर है कि, झांसी के लिए असद अहमद का शव लेने उसके नाना हारुन और मौसा डॉ उस्मान जा रहे थे लेकिन रास्ते में ही पुलिस की कार्रवाई को देखते हुए दोनों ही रुक गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, झांसी से प्रयाग राज खुद यूपी पुलिस लाने वाली है जिसके बाद उसके शव को रिश्तेदारों को सौंप दिया जाएगा। जिसके बाद सुपुर्द - ए -खाक किया जाएगा।

Asad Ahmed Encounter: असद अहमद की कब्र तैयार, शव लेने झांसी नहीं पहुंचा परिवार, पुलिस को अभी भी इंतजार


इस पूरे मामले में यूपी पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि वो जनाजे में किसी भी तरह की कोई भी ऐसा काम नहीं करेंगी, जिससे किसी तरह का कोई रूकावट आए। सूत्रों की मानें तो, बेटे को अंतिम बार देखने के लिए शाइस्ता भी आ सकती है। जिसके बाद पुलिस उमेश हत्याकांड मामले में उसे गिरफ्तार कर सकती है।

Asad Ahmed Encounter: असद अहमद की कब्र तैयार, शव लेने झांसी नहीं पहुंचा परिवार, पुलिस को अभी भी इंतजार

एनकाउंटर में मारा गया 

उमेश पाल हत्याकांड मामले में फरार चल रहे अतीक अहमद के बेटे असद अहमद को गुरूवार (13 अप्रैल 2023) को एनकाउंटर में मार गिराया गया। इसके अलावा हत्याकांड में शामिल शूटर गुलाम भी आज यूपी पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (STF) के हाथों चढ़ गया। बता दें कि, इन दोनों गुनहगार को एसटीएफ की टीम ने ढेर किया। इस टीम को एसटीएफ के डीएसपी नवेंदु कुमार सिंह और डीएसपी विमल कुमार लीड कर रहे थे।

Asad Ahmed Encounter: असद अहमद की कब्र तैयार, शव लेने झांसी नहीं पहुंचा परिवार, पुलिस को अभी भी इंतजार

Created On :   14 April 2023 1:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story