उप्र में संस्कृत के विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति देने की तैयारी

Preparing to give scholarship to Sanskrit students in UP
उप्र में संस्कृत के विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति देने की तैयारी
उप्र में संस्कृत के विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति देने की तैयारी

लखनऊ, 7 अक्टूबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश में संस्कृत भाषा को आधुनिकता की श्रेणी में लाने के लिए एक और नया अध्याय जोड़ने का प्रयास हो रहा है। अब संस्कृत के विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति देने की तैयारी चल रही है।

उप्र संस्कृत संस्थान की ओर से दी जाने वाली छात्रवृत्ति के लिए शासन की ओर से भी मंजूरी मिल चुकी है।

उप्र संस्कृत संस्थान के अध्यक्ष डॉ़ वाचस्पति मिश्र ने बताया कि पहले संस्थान के छात्रों को समाज कल्याण विभाग की ओर से 500 रुपये तक छात्रवृत्ति दी जाती थी, जिससे उनका कोई भी भला नहीं हो पाता था।

उन्होंने बताया कि प्रदेश के 1175 संस्थानों में पढ़ने वाले करीब एक लाख छात्रों को कक्षा के हिसाब से छात्रवृत्ति दी जाएगी। कक्षा छह से आठ तक के बच्चों को दो हजार रुपये, नौ से 10 तक पांच हजार रुपये और 11वीं से 12वीं तक छह हजार रुपये वार्षिक छात्रवृत्ति मिलेगी। पहले चरण में एक हजार छात्रों का चयन किया जाएगा। 60 प्रतिशत से अधिक अंक पाने वाले छात्र ही आवेदन कर सकेंगे।

संस्कृत संस्थान के अध्यक्ष ने कहा, हम इसे पायलट प्रोजेक्ट के रूप में शुरू कर रहे हैं। अच्छी तरह से संचालित होने के बाद इसका स्तर और बड़ा करेंगे। अगले महीने से संस्कृत विद्यालयों के माध्यम से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

डा़ॅ मिश्रा ने बताया कि संस्कृत पढ़ने वाले छात्रों के अंदर शुरू से ही संस्कार आते हैं जो समाज को एक नई दिशा देते हैं। इसे पढ़ने वाले ज्योतिषाचार्य या कर्मकांडी या पुरोहित ही बन सकते हैं, अब इस मिथक को तोड़कर संस्कृत नए आयाम गढ़ रही है। विज्ञान की भांति संस्कृत पढ़कर भी सिविल सेवा समेत अन्य क्षेत्रों में अपनी मेधा प्रदर्शित की जा सकती है।

Created On :   7 Oct 2019 3:02 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story