- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- Previous governments deeply hurt UP: Tomar
दैनिक भास्कर हिंदी: पूर्ववर्ती सरकारों ने उप्र को बड़े गहरे जख्म दिए : तोमर

हाईलाइट
- पूर्ववर्ती सरकारों ने उप्र को बड़े गहरे जख्म दिए : तोमर
लखनऊ, 24 जून (आईएएनएस)। केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण ग्रामीण विकास मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने यहां बुधवार को सपा और बसपा पर हमला बोलते हुए कहा कि पूर्ववर्ती सरकारों ने उत्तर प्रदेश को बड़े गहरे जख्म दिए हैं।
तोमर यहां भाजपा की दूसरी वर्चुअल जनसंवाद रैली को संबोधित कर रहे थे। पूर्वाचल की इस रैली में काशी व गोरखपुर क्षेत्र की लाखों संख्या में जनता सहित पार्टी कार्यकर्ताओं ने सहभागिता की।
तोमर ने पूर्ववर्ती सपा-बसपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि पूर्ववर्ती सरकारों ने उत्तर प्रदेश को बड़े गहरे जख्म दिए हैं, लेकिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में राज्य की भाजपा सरकार ने न सिर्फ उन जख्मों को भरा, बल्कि उत्तर प्रदेश को फिर से उसका पुराना वैभव वापस दिलाने का कार्य किया है।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री ने आत्मनिर्भर भारत अभियान की बात तो इस कार्यकाल में की, लेकिन आत्मनिर्भर भारत हो, इसकी नींव प्रधानमंत्री ने अपने प्रथम कार्यकाल में ही डाल दी थी। जब देश के ग्रामीण क्षेत्रों को आत्मनिर्भर बनाने की ²ष्टि से गांव में मौलिक आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए सड़क, शौचालय, बिजली, रसोईगैस, आवास सहित अन्य मूलभूत आवश्यकताओं की उपलब्धता के लिए योजनापूर्वक कार्य किया। उन्होंने कहा कि गांवों की तकदीर व तस्वीर बदलने का काम हुआ है।
उन्होंने कहा, कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण पूरे विश्व में आई वैश्विक आपदा के मोदीजी ने देश में कोरोना संक्रमण के खिलाफ जो रणनीति बनाई और निर्णय लिए उससे कोरोना संक्रमण के तेजी से विस्तार को रोकने के साथ-साथ हम अपनी स्वास्थ्य सुविधाओं को भी बढ़ाने में सफल रहे। उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में राज्य की भाजपा सरकार ने भी कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए अभूतपूर्व ढंग से योजनापूर्वक कार्य किया है। इसकी आज पूरे देश में प्रशंसा हो रही है।
तोमर ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार केंद्र सरकार की योजनाओं का क्रियान्वयन ठीक ढंग से कर रही है। प्रधानमंत्री आवास योजना में यूपी ने अपना लक्ष्य पूरा किया और देश मे पहले स्थान पर रहा। स्वच्छता अभियान के तहत 2 करोड़ 61 लाख शौचालय बनाने का काम हो या सौभाग्य योजना, उज्जवला, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क, कृषि उत्पादन का क्षेत्र हो या मनरेगा हो, हर क्षेत्र में राज्य की भाजपा सरकार ने उत्कृष्ट काम करके दिखाया।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा चीन, गलवान घाटी में फिर लगाया टेंट
दैनिक भास्कर हिंदी: लालू जेल छूट जाएं तो चुनाव में राजग का रास्ता और आसान : सुमो
दैनिक भास्कर हिंदी: लद्दाख में पोर्टर ने कहा, देश के लिए खुद को बलिदान करने को तैयार (लेह से विशेष ग्राउंड रिपोर्ट)
दैनिक भास्कर हिंदी: राम माधव ने कहा, लद्दाख में अक्साई चिन शामिल है
दैनिक भास्कर हिंदी: बिहार विधान परिषद के लिए राजद के 3 उम्मीदवारों ने पर्चा भरा