प्रधानमंत्री ने सुनिश्चित कर दिया कि देश में कोई भूखा नहीं सोएगा : जावड़ेकर

Prime Minister made sure that no one would sleep hungry in the country: Javadekar
प्रधानमंत्री ने सुनिश्चित कर दिया कि देश में कोई भूखा नहीं सोएगा : जावड़ेकर
प्रधानमंत्री ने सुनिश्चित कर दिया कि देश में कोई भूखा नहीं सोएगा : जावड़ेकर

नई दिल्ली, 30 जून (आईएएनएस)। देश में गरीब कल्याण योजना को बढ़ाए जाने की तारीफ करते हुए सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा है कि प्रधानमंत्री ने यह सुनिश्चित कर दिया है कि इस देश में कोई भूखा नहीं सोएगा।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि 80 करोड़ लोग इस योजना का लाभ ले पाएंगे। इसका मतलब है कि अगले पांच महीनों में 16 करोड़ परिवार को 25 किलो खाद्यान्न प्रति माह मुफ्त मिलेगा, जिसमें एक किलो चने की दाल भी हर महीने शामिल है।

गौरतलब है मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीब कल्याण अन्न योजना का विस्तार दीवाली और छठ पूजा तक, यानी नवंबर महीने के आखिर तक जारी रखने की घोषणा की। इस योजना के तहत पांच महीनों के दौरान 80 करोड़ लोगों को सरकार द्वारा 5 किलो गेहूं या 5 किलो चावल मुफ्त दिया जाएगा। इसके अलावा प्रत्येक परिवार को एक किलो चना भी मुफ्त दिया जाएगा। इस योजना में 90 हजार करोड़ रुपये खर्च होंगे।

Created On :   30 Jun 2020 9:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story