प्रधानमंत्री मोदी ने मुलायम सिंह को दी जन्मदिन की बधाई
- प्रधानमंत्री मोदी ने मुलायम सिंह को दी जन्मदिन की बधाई
नई दिल्ली, 22 नवंबर (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव को फोन करके जन्मदिन की बधाई दी। मुलायम सिंह यादव रविवार को 82 साल के हो गए हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर कहा, श्री मुलायम सिंह यादव जी से बात की और उन्हें जन्मदिन की बधाई दी। वह हमारे देश के सबसे वरिष्ठ और अनुभवी नेताओं में से एक हैं। कृषि और ग्रामीण विकास को लेकर वे बहुत ही जुनूनी हैं। मैं उनके लंबे और स्वस्थ जीवन की प्रार्थना करता हूं।
इससे पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी यादव को फोन करके जन्मदिन की शुभकामनाएं दी थीं।
हालांकि महामारी के कारण उनके जन्मदिन के मौके पर कोई औपचारिक समारोह नहीं किया जा रहा है। फिर भी राज्य की राजधानी में कई होर्डिग्स लगाए गए हैं और इनके जरिए नेता को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी गई हैं।
एसडीजे/एसजीके
Created On :   22 Nov 2020 4:31 PM IST