- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- Prime Minister Narendra Modi emotional message to people of Varanasi
दैनिक भास्कर हिंदी: पीएम ने काशी की जनता को दिया संदेश, अपनी लिखी कविता भी सुनाई
हाईलाइट
- पीएम मोदी ने कहा- काशी मेरे रोम-रोम में काशी है
- हमारा संकल्प है विकास की गति को थमने नहीं देना है
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में वोटिंग से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काशी के लोगों के लिए एक वीडियो संदेश जारी किया है। इस संदेश में पीएम मोदी ने वाराणसी में विकास योजनाओं का जिक्र किया है साथ ही उन्होंने वहां की जनता का धन्यवाद भी किया है। इस वीडियो में पीएम ने काशी के नाम अपनी लिखी हुई एक कविता भी सुनाई है। पीएम मोदी ने कहा, मेरा जीवन काशी के काम आया, इसका मुझे संतोष है। काशी ने मेरा जीवन धन्य कर दिया है। जो काशी आय़ा वो काशी का होकर रह गया। मेरे रोम-रोम में काशी है। पीएम मोदी ने अपने संदेश में विकास की गति को नहीं रुकने देने की बात कही है।
#WATCH PM Narendra Modi's message to the people of Varanasi (Source:https://t.co/jdAgdCFpeQ) https://t.co/4hqKEg1va1
— ANI (@ANI) May 14, 2019
पीएम मोदी ने अपने संदेश में कहा, जो भी काशी की तपोभूमि में आया वो यहीं को होकर रह गया। मेरे राजनीतिक और अध्यात्मिक जीवन को दिशा देने में, मुझे गढ़ने में काशी का बहुत बड़ा योगदान है। काशी मेरे लिए सिर्फ दो अक्षर नहीं हैं, बल्कि मेरे रोम-रोम में बसे अध्यात्म, धर्म और संस्कृति की एक अविरत प्रेरणा है। मेरा सौभाग्य है कि आपने मुझे एक सेवक के रूप में काशी की पवित्र भूमि पर काम करने का अवसर दिया। जिस काशी पर बाबा विश्वनाथ मोहित हों, उसे किसी की क्या आवश्यकता है। पर मेरा जीवन काशी और काशीवासियों के कुछ काम आ सका, इसका मुझे संतोष है।
विकास की गति को थमने नहीं देना है
पीएम ने कहा, काशी के धार्मिक और ऐतिहासिक महात्म्य में एक ईंट भी जोड़ना बहुत बड़ा सौभाग्य होता है। मेरी काशी के लोगों ने मुझे ये मौका देकर मेरा जीवन धन्य कर दिया। मुझे इस बात का गर्व है कि पिछले पांच वर्षों में जनभागीदारी के साथ वाराणसी शहर विकास की नई राह पर चल पड़ा है। पिछले पांच वर्षों ने हम सबने मिलकर बहुत कुछ किया है, लेकिन अभी बहुत कुछ करना बाकी है और मिल जुलकर करना है। हमारा संकल्प है कि विकास की इस गति को थमने नहीं देना है।
मतदाताओं से वोट की अपील
लोगों से वोट डालने की अपील करते हुए पीएम मोदी ने कहा, आज हर काशीवासी स्वयं में नरेन्द्र मोदी बनकर चुनाव लड़ भी रहा है और चुनाव लड़ा भी रहा है। मैं ये कहना चाहता हूं कि आप भी लोकतंत्र के इस उत्सव में जरूर शामिल होना। वोट देने जरूर जाइएगा। अपने आस-पड़ोस में भी सभी को वोट करने के लिए प्रेरित कीजिएगा।
पीएम ने लिखी कविता...
पुरातन, पुनीत, परिमल काशी,
अडिग, अप्रतिम, अविरल काशी।
निरंतर, निविघ्न, निर्मल काशी,
विशिष्ठ, विकसित, विमल काशी
वाराणसी से चुनावी मैदान में हैं पीएम मोदी
बता दें कि, पीएम मोदी एक बार फिर वाराणसी लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में हैं। 26 अप्रैल को पीएम मोदी ने यहां से नामांकन भरा था। नामांकन से एक दिन पहले पीएम ने वाराणसी में रोड शो भी किया था। 2014 के लोकसभा चुनाव में वाराणसी से पीएम मोदी ने आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल को तीन लाख 71 हजार वोटों से हराया था। वहीं, इस सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार अजय राय की जमानत जब्त हो गई थी। कांग्रेस ने इस बार भी अजय राय को मैदान में उतारा है।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: चुनाव निपट गए, कब मिलेगा अनुदान, सेंट्रल जीएसटी में भी 38 हजार 581 पद खाली, पीएम को लिखी चिठ्ठी
दैनिक भास्कर हिंदी: हिमाचल: पीएम बोले- विपक्ष मोदी को हराने में, मोदी देश को जिताने में लगा है
दैनिक भास्कर हिंदी: अलवर रेप को लेकर पीएम का मायावती पर हमला- मगरमच्छ के आंसू न बहाए, कांग्रेस से समर्थन वापस लें
दैनिक भास्कर हिंदी: बंगाल के लोग मुझे अगले पीएम के तौर पर देखना चाहते हैं: ममता
दैनिक भास्कर हिंदी: रवि किशन भोजपुरी में बनाएंगे पीएम नरेंद्र मोदी पर बायोपिक