राजस्थान में 26/11 पर बोले PM मोदी, आज के दिन थम गई थी पूरी दुनिया

Prime minister narendra modi in rajasthan bhilwara, Live updates
राजस्थान में 26/11 पर बोले PM मोदी, आज के दिन थम गई थी पूरी दुनिया
राजस्थान में 26/11 पर बोले PM मोदी, आज के दिन थम गई थी पूरी दुनिया
हाईलाइट
  • 26/11 के शहीदों और मृतकों को न्याय दिलाने की कही बात
  • इशारों ही इशारों में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधा
  • पीएम मोदी ने भीलवाड़ा में सभा को किया संबोधित

डिजिटल डेस्क, जयपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को राजस्थान के भीलवाड़ा में चुनावी सभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि आज से आठ साल पहले आज के दिन पूरी दुनिया थम गई थी। पीएम मोदी ने कहा कि जब सेना ने सर्जिकल अटैक किया तो देश को गर्व महसूस हुआ, लेकिन कांग्रेस ने इस पर भी सवाल उठाए। इतना ही नहीं कांग्रेस ने तो सबूत के तौर पर वीडियो भी मांग लिए। 

सभा में पीएम मोदी ने कहा कि 26/11 को हुए मुंबई हमले और उसके आरोपियों को भारत कभी नहीं भूल पाएगा। मैं देश को आश्वासन देता हूं कि हमले में पीड़ित लोगों को न्याय मिलेगा। मोदी ने इशारों ही इशारों में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि क्या आपने कभी सुना है कि मैंने छुट्टी ली है? क्या आपने कभी सुना है कि मैं अवकाश के लिए कहीं गया था या एक सप्ताह के लिए गायब था? मैं जो भी निर्णय लेता हूं और जो काम करता हूं, उसका विवरण देता हूं।

 

 

 

 

 

Created On :   26 Nov 2018 12:15 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story