सिक्किम: 9 साल पहले बनना शुरू हुआ था एयरपोर्ट, आज पीएम ने किया उद्घाटन
- उद्घाटन कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री सुरेश प्रभु भी मौजूद थे
- प्रधानमंत्री मोदी रविवार शाम ही गंगटोक पहुंच गए थे
- राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने एयरपोर्ट पर पीएम का स्वागत किया था
डिजिटल डेस्क, गंगटोक। बरसों तक इंतजार करने के बाद सिक्किम को आखिर राज्य का पहला हवाई अड्डा मिल ही गया। सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजधानी गंगटोक में एयरपोर्ट का उद्घाटन किया। इस दौरान केंद्रीय मंत्री सुरेश प्रभु भी मौजूद रहे। पीएम रविवार शाम ही सिक्किम पहुंच गए थे।
#WATCH Prime Minister Narendra Modi speaking at the inauguration of Pakyong Airport near Gangtok in Sikkim. https://t.co/8cJtvquiHE
— ANI (@ANI) September 24, 2018
राज्यपाल गंगा प्रसाद, मुख्यमंत्री पवन चामलिंग ने सेना के लिबिंग हेलीपैड पर पीएम का स्वागत किया था। एयरपोर्ट का उद्घाटन करने के लिए वो सड़क मार्ग से ही कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे। सिक्किम पहुंचकर प्रधानमंत्री ने वहां की कई तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट कीं। बता दें कि इस एयरपोर्ट की आधारशिला 9 साल पहले 2009 में रखी गई थी। ये हवाई अड्डा गंगटोक से करीब 33 किलोमीटर की दूरी पर बना है।
Created On :   24 Sept 2018 11:51 AM IST