कोरोना पर मंथन: PM मोदी बोले- सभी राज्य टेस्टिंग, ट्रैकिंग और ट्रीटमेंट पर जोर दें, पैनिक में ना आए पब्लिक

Prime Minister Narendra Modi meeting with Chief Ministers of all states live updates pm modi live
कोरोना पर मंथन: PM मोदी बोले- सभी राज्य टेस्टिंग, ट्रैकिंग और ट्रीटमेंट पर जोर दें, पैनिक में ना आए पब्लिक
कोरोना पर मंथन: PM मोदी बोले- सभी राज्य टेस्टिंग, ट्रैकिंग और ट्रीटमेंट पर जोर दें, पैनिक में ना आए पब्लिक

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कोरोना के फिर बढ़ रहे मामलों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ अहम बैठक की। दोपहर साढ़े 12 बजे वर्चुअल माध्यम से हुई इस बैठक में कोरोना की तेज रफ्तार के साथ टीकाकरण की रणनीति पर चर्चा हुई। पीएम मोदी ने सभी राज्यों को निर्देश दिया है कि एक बार फिर टेस्टिंग, ट्रैकिंग और ट्रीटमेंट पर जोर देने की जरूरत है। महाराष्ट्र, पंजाब, केरल, जैसे राज्यों में बढ़ रहे मामलों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चिंता व्यक्त की। 

इस दौरान पीएम मोदी ने कहा, कोरोना के खिलाफ देश की लड़ाई को एक साल से ज्यादा हो रहा है। भारत के लोगों ने कोरोना का जिस प्रकार सामना हो रहा है, उसे लोग उदाहरण के रूप में प्रस्तुत करते हैं। आज देश में 96 प्रतिशत से ज्यादा मामले रिकवर हो चुके हैं। मृत्यु दर में भी भारत सबसे कम दर वाले देशों में है। कुछ राज्यों में केसों की संख्या बढ़ रही है। देश के 70 जिलों में ये वृद्धि 150 प्रतिशत से ज्यादा है।

पीएम मोदी ने कहा, हमें कोरोना की इस उभरती हुई "सेकंड पीक" को तुरंत रोकना होगा। इसके लिए हमें Quick और Decisive कदम उठाने होंगे। कोरोना की लड़ाई में हम आज जहां तक पहुंचे हैं, उससे आया आत्मविश्वास, लापरवाही में नहीं बदलना चाहिए। हमें जनता को पैनिक मोड में भी नहीं लाना है और परेशानी से मुक्ति भी दिलानी है। ‘टेस्ट, ट्रैक और ट्रीट’ को लेकर भी हमें उतनी ही गंभीरता की जरूरत है जैसे कि हम पिछले एक साल से करते आ रहे हैं। हर संक्रमित व्यक्ति के contacts को कम से कम समय में ट्रैक करना और RT-PCR टेस्ट रेट 70 प्रतिशत से ऊपर रखना बहुत अहम है।

पीएम मोदी ने कहा, हमें छोटे शहरों में टेस्टिंग को बढ़ाना होगा। हमें छोटे शहरों में "रेफरल सिस्टम" और "एम्बुलेंस नेटवर्क" के ऊपर विशेष ध्यान देना होगा। देश में वैक्सीनेशन की गति लगातार बढ़ रही है। हम एक दिन में 30 लाख लोगों को वैक्सीनेट करने के आंकड़े को भी पार कर चुके हैं। लेकिन इसके साथ ही हमें वैक्सीन doses waste होने की समस्या को बहुत गंभीरता से लेना है। कोरोना की लड़ाई में वैक्सीन प्रभावी हथियार है। देश में वैक्सीनेशन की गति लगातार बढ़ रही है। हम एक दिन में 30 लाख लोगों को वैक्सीनेट करने के आंकड़े को भी पार कर चुके हैं।

 

 

 

 

Created On :   17 March 2021 4:23 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story