राम मंदिर निर्माण: अयोध्या में 5 अगस्त को भूमि पूजन करेंगे PM मोदी, स्वीकारा जन्मभूमि ट्रस्ट का न्यौता

राम मंदिर निर्माण: अयोध्या में 5 अगस्त को भूमि पूजन करेंगे PM मोदी, स्वीकारा जन्मभूमि ट्रस्ट का न्यौता
हाईलाइट
  • 5 अगस्त से शुरू होगा अयोध्या में राम मंदिर निर्माण
  • अयोध्या में 5 अगस्त को भूमि पूजन करेंगे PM मोदी
  • पीएम मोदी ने स्वीकारा श्रीराम जन्मभूमि ट्रस्ट का न्यौता

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण 5 अगस्त से शुरू होगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस दिन मंदिर निर्माण के लिए भूमिपूजन करेंगे। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए श्रीराम जन्मभूमि ट्रस्ट ने पीएम मोदी को न्यौता भेजा था, जिसे स्वीकार कर लिया गया है। पीएम मोदी के अलावा आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सीएम योगी आदित्यनाथ समेत करीब 200 लोग मौजूद रहेंगे। 

भूमि पूजन कार्यक्रम के लिए वाराणसी के पुजारी गोपाल दास 40 किलो चांदी की श्रीराम शिला सौपेंगे, जिसे प्रधानमंत्री रखेंगे। श्रद्धालुओं के लिए कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया जाएगा। 

मंदिर 5.5 एकड़ में बनेगा, 19 फीट ऊंचा होगा गर्भगृह
गृहमंत्री अमित शाह ने झारखंड चुनाव के दौरान गगनचुंबी भव्य मंदिर की घोषणा की थी। पहले से ज्यादा ऊंचे मंदिर का खाका छह महीने से बनाया जा रहा था, जो अब सामने आया है। विहिप के मॉडल को विस्तार दिया गया है। इसके अनुसार, गर्भगृह जमीन से 19 फीट ऊपर होगा। भूतल के ऊपर प्रथम और द्वितीय तल होंगे। पांच शिखरों वाले मंदिर में परकोटा भी होगा, जिसमें दिशा के मुताबिक पंचदेव विराजेंगे। मंदिर अब 5.5 एकड़ में बनेगा। बाकी 62.2 एकड़ में श्रद्धालुओं की सुविधाओं का खाका तैयार कर लिया गया है। 

Created On :   20 July 2020 3:03 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story