प्रधानमंत्री ने देशवासियों को दी जगन्नाथ रथयात्रा की शुभकामनाएं
By - Bhaskar Hindi |23 Jun 2020 6:30 AM IST
प्रधानमंत्री ने देशवासियों को दी जगन्नाथ रथयात्रा की शुभकामनाएं
नई दिल्ली, 23 जून (आईएएनएस) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा के अवसर पर देश के नागरिकों को शुभकामनाएं दीं। साथ ही उन्होंने कहा कि श्रद्धा से भरी यह यात्रा समृद्धि और सौभाग्य लाती है।
मोदी ने ट्वीट में कहा, भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा के पावन-पुनीत अवसर पर आप सभी को मेरी हार्दिक शुभकामनाएं। मेरी कामना है कि श्रद्धा और भक्ति से भरी यह यात्रा देशवासियो के जीवन में सुख समृद्धि, सौभाग्य और आरोग्य लेकर आए। जय जगन्नाथ।
गौरतलब है कि ओडिशा के पुरी में मंगलवार को पहली बार, भगवान जगन्नाथ और उनके भाई-बहनों की वार्षिक रथ यात्रा भक्तों की अनुपस्थिति में शुरू हुई।
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार इसबार 500 से अधिक व्यक्ति रथयात्रा में शामिल नहीं हो सकते हैं।
Created On :   23 Jun 2020 12:00 PM IST
Tags
Next Story