- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- Prime Minister wishes Jagannath Rath Yatra to countrymen
दैनिक भास्कर हिंदी: प्रधानमंत्री ने देशवासियों को दी जगन्नाथ रथयात्रा की शुभकामनाएं

हाईलाइट
- प्रधानमंत्री ने देशवासियों को दी जगन्नाथ रथयात्रा की शुभकामनाएं
नई दिल्ली, 23 जून (आईएएनएस) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा के अवसर पर देश के नागरिकों को शुभकामनाएं दीं। साथ ही उन्होंने कहा कि श्रद्धा से भरी यह यात्रा समृद्धि और सौभाग्य लाती है।
मोदी ने ट्वीट में कहा, भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा के पावन-पुनीत अवसर पर आप सभी को मेरी हार्दिक शुभकामनाएं। मेरी कामना है कि श्रद्धा और भक्ति से भरी यह यात्रा देशवासियो के जीवन में सुख समृद्धि, सौभाग्य और आरोग्य लेकर आए। जय जगन्नाथ।
गौरतलब है कि ओडिशा के पुरी में मंगलवार को पहली बार, भगवान जगन्नाथ और उनके भाई-बहनों की वार्षिक रथ यात्रा भक्तों की अनुपस्थिति में शुरू हुई।
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार इसबार 500 से अधिक व्यक्ति रथयात्रा में शामिल नहीं हो सकते हैं।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: उप्र: चाय में शक्कर कम होने पर भड़का पति, गला काटकर की पत्नी की हत्या
दैनिक भास्कर हिंदी: भोपाल: सांसद साध्वी प्रज्ञा की तबियत अचानक बिगड़ी, बीजेपी ऑफिस में कार्यक्रम के दौरान हुईं बेहोश
दैनिक भास्कर हिंदी: शिवसेना भवन तक पहुंचा कोरोना, इमारत सील
दैनिक भास्कर हिंदी: डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर मोदी, शाह ने दी श्रद्धांजलि
दैनिक भास्कर हिंदी: पुरी में शुरू हुई भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा