पुणे से तीन बांग्लादेशी घुसपैठिए गिरफ्तार, अल कायदा से जुड़े होने का संदेह
डिजिटल डेस्क, पुणे। फर्जी आधार कार्ड, पैन कार्ड और मतदाता कार्ड के आधार पर पिछले पांच सालों से पुणे में रह रहे तीन बांग्लादेशी घुसपैठियों को पुणे एटीएस की टीम ने वानवड़ी और आकुर्डी इलाके से गिरफ्तार किया है। तीनाें बांग्लादेश के आतंकी संगठन एबीटी (अंसारुल्लाह बांग्ला टीम) के हैं जो अल कायदा संगठन के लिए काम करता है। शनिवार को कोर्ट ने तीनों को 29 मार्च तक पुलिस हिरासत में भेजने का आदेश दिया है।
एटीएस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार किए गए तीनों में से एक बांग्लादेश के शरीयतपुर जिले के बिराजकुंडी गांव और अन्य दोनों खुलना व पुष्काली जिलों के निवासी हैं। एटीएस को खुफिया जानकारी मिली थी कि वानवड़ी और आकुर्डी में इलाके में बांग्लादेशी घुसपैठिए रह रहे हैं, जो एबीटी नामक संगठन से जुड़े हैं और पुणे में रहकर अपने संगठन के दूसरे सदस्यों को मदद मुहैया कराते हैं।
सूचना पर एटीएस की टीम ने पहले वानवड़ी से एक घुसपैठिए को हिरासत में लिया। उससे की गई पूछताछ में उसने अपने अन्य दो साथियों के बारे में बताया। उस अनुसार आकुर्डी से दो घुसपैठियों को धरदबोचा गया। तीनों से फर्जी आधार कार्ड, पैन कार्ड तथा मतदाता कार्ड बरामद किए गए हैं। पूछताछ में सामने आया है कि तीनों घुसपैठिए पुणे में रहकर अपने बांग्लादेशी स्थित साथियों को मदद कर रहे थे।
Created On :   17 March 2018 10:50 PM IST