पंजाब के मुख्यमंत्री ने 5 साल की टिकटॉक स्टार नूर से की मुलाकात

Punjab Chief Minister meets 5-year-old Tittock star Noor
पंजाब के मुख्यमंत्री ने 5 साल की टिकटॉक स्टार नूर से की मुलाकात
पंजाब के मुख्यमंत्री ने 5 साल की टिकटॉक स्टार नूर से की मुलाकात
हाईलाइट
  • पंजाब के मुख्यमंत्री ने 5 साल की टिकटॉक स्टार नूर से की मुलाकात

चंडीगढ़, 13 नवंबर (आईएएनएस)। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने शुक्रवार को नूर के नाम से प्रसिद्ध बाल कलाकार टिकटॉक स्टार नूरप्रीत कौर और उसकी बहन जशनप्रीत कौर के साथ मुलाकात की और उन्हें दिवाली की शुभकामनाए दीं।

यहां अपने सरकारी निवास पर दोनों के साथ हंसी-मजाक वाली बातें करते हुए मुख्यमंत्री ने दोनों लड़कियों को मिठाई भी भेंट की।

पटियाला की सांसद परनीत कौर ने भी नूर और उसकी बहन से मुलाकात की और उन्हें दीपावली की शुभकामनाएं दीं।

कोरोनावायरस के प्रकोप के बाद लागू किए गए राष्ट्रव्यापी बंद के बाद पांच वर्षीय बच्ची टिकटॉक ऐप पर काफी विख्यात हो गई थी।

वीडियो में पटके में दिखता लड़का नूर वास्तव में मोगा जिले के गांव भिंडर कलां की लड़की है। नूर की शानदार अदाकारी के कारण उसके विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बड़ी संख्या में प्रशंसक हैं और नूर लाखों लोगों के दिलों की धड़कन हैं। उसे हंसी-मजाक के अंदाज से सामाजिक संदेश देने के तौर पर जाना जाता है।

दोनों बहनों के साथ उनके पैतृक गांव से सुखदीप सिंह और वरनदीप सिंह भी उपस्थित थे। यह दोनों नौजवान नूर की वीडियो क्लिप रिकॉर्ड करके विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों पर अपलोड करते हैं।

एकेके/एएनएम

Created On :   13 Nov 2020 10:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story