बिहार के इन दो जिलों में बनेंगे नए एयरपोर्ट

डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार के दो उत्तरी जिलों दरभंगा और पूर्णिया में नए हवाई अड्डे विकसित किए जाएंगे। इसकी घोषणा बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को की। इस उद्देश्य के लिए राज्य सरकार केंद्र को जमीन देने के लिए "प्रतिबद्ध" है। नई दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान नीतीश कुमार ने यह घोषणा की। इस दौरान केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह और लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन भी मौजूद थे।
नीतीश कुमार ने कहा, "नए हवाई अड्डे दरभंगा और पूर्णिया में विकसित किए जाएंगे। हम मिथिला क्षेत्र के विकास तथा इसकी भाषा, कला, संस्कृति और समृद्ध इतिहास का प्रचार करने की हरसंभव कोशिश करेंगे। पटना हवाई अड्डे के नए टर्मिनल की छत पर मैथिली (मधुबनी) पेंटिंग लगी होगी।
गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने आम लोगों को विमान यात्रा मुहैया कराने और छोटे शहरों को हवाई सेवा से जोड़ने के उद्देश्य से हाल ही में उड़ान सेवा की शुरुआत की है। योजना के पहले चरण में पांच विमानन कंपनियों को 128 मार्गों पर सेवाएं देने की अनुमति मिली है। हालांकि, अब तक यह स्पष्ट नहीं है कि पूर्णिया और दरभंगा हवाई अड्डे इस योजना के अंतर्गत आएंगे या नहीं। लेकिन इस योजना के तहत एक घंटे की उड़ान के लिए अधिकतम 2,500 रुपये किराया रखने की इजाजत है।
Created On :   24 Dec 2017 11:45 PM IST