- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- Radha Swami Satsang Kovid Care Center with 10 thousand beds will start from June 26: Shah
दैनिक भास्कर हिंदी: 10 हजार बेड वाला राधा स्वामी सत्संग कोविड केयर सेंटर 26 जून से शुरू होगा : शाह

हाईलाइट
- 10 हजार बेड वाला राधा स्वामी सत्संग कोविड केयर सेंटर 26 जून से शुरू होगा : शाह
नई दिल्ली, 23 जून (आइएएनएस)। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिख कर स्वामी सत्संग व्यास कैंपस में बन रहे 10 हजार बेड वाले कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण करने का न्योता दिया।
केजरीवाल ने ट्वीट कर लिखा, दस हजार बेड वाला कोविड केयर सेंटर तैयार हो रहे हैं, आप आएं और इसका नीरिक्षण कर लें। इसके साथ ही केजरीवाल ने अमित शाह से इस सेंटर में आईटीबीपी और आर्मी से डॉक्टर व नर्सों को तैनात करने का आग्रह भी किया है।
इस पर गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर जबाव दिया, तीन दिन पहले ही हम लोगों की मीटिंग में राधा स्वामी सत्संग भवन में 10 हजार बेड का कोविड केयर्स सेंटर का बनाया जाना तय हुआ था। इस जगह काम तेजी से यहां चल रहा है। आईटीबीपी को इस सेंटर की जिम्मेदारी सौंपी गयी है। अमित शाह ने उम्मीद जाहिर की है कि 26 जून से इस अस्पताल का बड़ा भाग काम करने लगेगा।
-- आईएएनएस
क्लोजिंग बेल: बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 180 अंक उछला, निफ्टी में भी तेजी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पहले दिन (16 मई 2022, सोमवार) बढ़त के साथ बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 180.22 अंक यानी कि 0.34% ऊपर 52,973.84 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 60.10 अंक या 0.38% ऊपर 15,842.30 के स्तर पर बंद हुआ। हालांकि कल एलआईसी के सूचीबद्ध होने के पूर्व निफ्टी आज 16000 के स्तर को पुनः प्राप्त करने में असफल रहा। बैंक निफ्टी 1.44% की बढ़त के साथ 33597.60 के स्तर पर बंद हुआ।
क्षेत्र विशेष में निफ्टी पीएसयू बैंक, निफ्टी रियलिटी एवं ऑटो में तेजी में 2-3 % का योगदान दिया। निफ्टी आईटी तथा एफएमसीजी में क्रमशः 0.75 % एवं 0.35 % की हानि रही। निफ्टी के शेयरों में आयशर मोटर,अपोलो हॉस्पिटल तथा यूपीएल में सर्वाधिक लाभ रहा।अल्ट्राटेक सीमेंट, श्री सीमेंट, एशियन पेंट में प्रमुख गिरावट देखी गयी।
तकनीकी रूप से, साप्ताहिक चार्ट पर बियरिश कैंडल बनाने के बाद यह आज निफ्टी ने दैनिक चार्ट पर डोजी कैंडलस्टिक बनाया है जो ट्रेडर के मन में बाजार के रुख को ले कर असमंजस को दर्शाता है। साथ ही निफ्टी फॉलिंग ट्रेंडलाइन पर रेसिस्टेन्स का सामना कर रहा है तथा इन स्तरों पर लाभ ले लेने की प्रवृति दर्शा रहा है।
फिबोनाकी रेट्रेंचमेंट का सपोर्ट 15650 पर है।यह ट्रेडर के लिए लघु अवधि में खरीदी का अवसर बन सकता है यदि 15650 का स्तर नही टूटता है। आवरली चार्ट पर मिडिल बोलिंगर बैंड पर सपोर्ट है, इसके कारण एक तेजी की चाल बन सकती है। स्टॉक विशेष एक्शन आने वाले दिनों में मार्केट में अधिक प्रभावी रहेगा। डेरीवेटिव में कॉल पर सर्वाधिक ओपन इंटरेस्ट 16000 पर तथा उसके बाद 16200 पर है।
पुट में सबसे अधिक ओपन इंटरेस्ट 15500 निफ्टी पर है।
इंडिया विक्स 24.53 पर 4.43% की बढ़त के साथ बंद हुआ जो साप्ताहिक एक्सपायरी तक तीव्र उतार चढ़ाव का संकेत देता है।बैंक निफ्टी का सपोर्ट 32600 तथा रेसिस्टेन्स 34500 है।
बता दें कि, सुबह बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 78.13 अंक तेजी के साथ 52,872 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 14 अंक की बढ़त के साथ 15,796 के स्तर पर खुला था।
सुमीत बगड़िया
एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर
चॉइस ब्रोकिंग (Choice Broking)
Source: Choice India
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: प्रधानमंत्री चीन का समर्थन क्यों कर रहे, भारत का क्यों नहीं : राहुल
दैनिक भास्कर हिंदी: जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल ने अमरनाथ यात्रा तैयारी की समीक्षा की
दैनिक भास्कर हिंदी: राष्ट्रीय सुरक्षा पर केवल 39 प्रतिशत भारतीयों का राहुल गांधी पर भरोसा
दैनिक भास्कर हिंदी: देश के 60 प्रतिशत लोगों का मानना, भारत ने चीन को मुंहतोड़ जवाब नहीं दिया
दैनिक भास्कर हिंदी: मणिपुर के पूर्व मुख्यमंत्री को 332 करोड़ रुपये के घपले के मामले में समन जारी