राहुल ने भारत-चीन एलएसी गतिरोध पर एक बार फिर मोदी पर हमला बोला

Rahul attacks Modi once again on India-China LAC deadlock
राहुल ने भारत-चीन एलएसी गतिरोध पर एक बार फिर मोदी पर हमला बोला
राहुल ने भारत-चीन एलएसी गतिरोध पर एक बार फिर मोदी पर हमला बोला
हाईलाइट
  • राहुल ने भारत-चीन एलएसी गतिरोध पर एक बार फिर मोदी पर हमला बोला

नई दिल्ली, 13 जुलाई (आईएएनएस)। पूर्वी लद्दाख में भारत-चीन सीमा तनाव पर भाजपा नीत केंद्र सरकार को एक बार फिर निशाने पर लेते हुए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर करारा हमला बोला है। उन्होंने उनपर परोक्ष रूप से आरोप लगाया कि वह सोये हुए हैं, जिसकी कीमत देश को चुकानी पड़ रही है।

राहुल ने एक समाचार रपट को संलग्न करते हुए ट्वीट किया, वह लगातार सो रहे हैं और भारत इसकी कीमत चुका रहा है।

समाचार रपट में दावा किया गया है कि चीनी कई महीनों से अपने कदम की तैयारी कर रहे थे।

भारतीय सेना और चीन की पीएलए के बीच 15 जून को हिंसक झड़प हो गई थी, जिसमें 20 भारतीय जवान शहीद हो गए थे। राहुल गांधी ने यह बयान पेंगांग झील और देपसांग क्षेत्र में एलएसी के पास सेना पीछे हटाने के मुद्दे पर दोनों देशों के अधिकारियों के बीच दूसरे चरण की वार्ता की रपटों के सामने आने के बाद दिया है।

सरकार ने गुरुवार को चीन के साथ दूसरे दौर की वार्ता की घोषणा की थी।

विदेश मंत्रालय ने अपने बयान में कहा था, दोनों देशों के बीच टैंकों, आयुधों और अतिरिक्त सेना को अग्रिम स्थलों से पीछे हटाने को लेकर वार्ता होगी। भारत-चीन सीमा मामले को लेकर परामर्श व समन्वय के लिए कार्यकारी तंत्र बनाने के लिए जल्द ही वार्ता होगी।

Created On :   13 July 2020 8:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story