जब भाग्य में होगा तब हो जाएगी शादी : राहुल गांधी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी गुरुवार को पीएचडी के सालाना पुरस्कार समारोह में शामिल हुए। यहां उन्होंने लोगों के सवालों का जवाब देते हुए पीएम नरेंद्र मोदी और GST पर करारे जवाब दिए। इसी दौरान भारतीय बॉक्सर विजेंदर सिंह ने राहुल से पूछा कि आप पीएम बनने से पहले शादी करेंगे या बाद में। सवाल सुनकर मुस्कुराते हुए राहुल गांधी ने कहा कि जब भाग्य में होगा, तब शादी भी हो जाएगी।
राहुल गांधी ने प्रोग्राम में सभा को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा कि कारोबार विश्वास से चलता है। इस सरकार में लोगों का विश्वास मर चुका है। पीएम नरेंद्र मोदी पर करारे हमले करते हुए उन्होंने कहा कि अगर उनकी सरकार बनेगी तो GST को रिव्यू किया जाएगा। राहुल ने वित्त मंत्री अरुण जेटली को आड़े हाथों लेते हुए कहा, "जेटली जी कहते हैं कि सब ठीक है। कहते हैं कि 2019 के बाद सब ठीक हो जाएगा. कारोबार डूब रहे हैं लेकिन जेटली हर रोज टीवी पर जाते हैं और कहते हैं कि सब ठीक है।"
GST पर करेंगे पुनर्विचार
सभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने GST को एक बार फिर से गब्बर सिंह टैक्स कहा। राहुल ने कहा, "गब्बर सिंह टैक्स जो लगा है वो टैक्स टेरेरिज्म की सुनामी है। GST को बदलना ही पड़ेगा। इस साल नए मेथड के मुताबिक भी विकास दर 4.2 प्रतिशत है। ये "मोदी मेड डिजास्टर" है।" राहुल ने कहा कि अगर हमारी सरकार बनती है तो हम GST पर पुनर्विचार जरूर करेंगे। यह फैसला जल्दबाजी में नहीं लिया जा सकता है।
नोटबंदी पर बोले राहुल
राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी द्वारा दिए गए अपने पहले संसदीय भाषण में घमंड झलक रहा था। इस सरकार में अब विश्वास पूरी तरह से मर चुका है। यह सरकार सबको चोर समझती है। 8 नवंबर को नोटबंदी की बरसी मनाई जाएगी। पीएम को ये बेसिक बात समझ नहीं आई कि सारा कैश, ब्लैक नहीं होता और पूरा ब्लैक, कैश नहीं होता। प्रधानमंत्री ने अपनी ताकत का प्रयोग बड़ी छाती और छोटे से दिल से किया।"
Created On :   26 Oct 2017 7:59 PM IST