कर्नाटक चुनाव मेनिफेस्टो : राहुल बोले- ये जनता के मन की बात है
डिजिटल डेस्क, बेंगलुरू। कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने शुक्रवार को अपना मेनिफेस्टो जारी कर दिया है। मैंगलोर में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने पार्टी का चुनावी घोषणा पत्र जारी किया। इस कार्यक्रम में सीएम सिद्धारमैया समेत कैबिनेट के कई बड़े चेहरे शामिल हुए। मैंगलोर के एमजी रोड स्थित टीएमए पाई कंवेन्शन हॉल में घोषणा पत्र जारी किया गया है।
Congress President @RahulGandhi launches the #NavaKarnatakaManifesto in Mangaluru. #JanaAashirwadaYatre pic.twitter.com/wNyer0OxKZ
— Congress (@INCIndia) April 27, 2018
बंद कमरे में नहीं तैयार किया गया घोषणा पत्र
कार्यक्रम के दौरान राहुल गांधी ने कहा कि ये मेनिफेस्टो बंद कमरे नहीं तैयार किया गया है बल्कि इसमें कर्नाटक की जनता की आवाज है। ये घोषणा पत्र राज्य की जनता से पूछकर तैयार किया गया है। हमने जनता से ये नहीं कहा कि हम क्या करेंगे हमने उनसे पूछा है कि वो क्या चाहते हैं। इसके लिए हम प्रदेश के हर जिले, ब्लॉक, समुदाय और हर वर्ग के पास तक गए और पूछा कि वो क्या चाहते हैं।
पीएम पर राहुल ने साधा निशाना
घोषणा पत्र जारी करते हुए राहुल गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा पीएम मोदी अपने मन की बात करते हैं लेकिन कांग्रेस के इस घोषणापत्र में कर्नाटक की जनता के मन की बात है। उन्होंने पीएम मोदी और बीजेपी पर वादे पूरे न करने का आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी अपने वादे पूरे नहीं कर पाती है जबकि कांग्रेस ने अपने सभी वादों को पूरा किया है। इतना ही नहीं राहुल ने ये भी कहा कि बीजेपी कर्नाटक की संस्कृति का सम्मान नहीं करती है।
बीजेपी, आरएसएस का घोषणा पत्र लाएगी
राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी, आरएसएस का घोषणा पत्र लाएगी। उनके घोषणा पत्र में आरएसएस और रेड्डी बंधुओ के हित छिपे होंगे। उन्होंने ये भी कहा कि कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया ने सारे वादे पूरे किए हैं। हम एक फिर अपनी प्रतिबद्धता जाहिर करते हैं कि घोषणा पत्र में जो कहा है उसे पूरा किया जाएगा।
हम सभी को कर्नाटक पर बहुत गर्व है। इस राज्य ने देश को सिलिकॉन वैली का तोहफा दिया है। मैं कर्नाटक को धन्यवाद देना चाहता हूं, क्योंकि इसके आत्मविश्वास ने पूरे देश को आगे बढ़ने का रास्ता दिखाया है : कांग्रेस अध्यक्ष @RahulGandhi#NavaKarnatakaManifesto #CongressMathomme
— Congress (@INCIndia) April 27, 2018
राहुल ने कहा प्रत्येक जिलों में जाने और कर्नाटक की जनता के साथ बैठक करने के प्रयास के लिए मोइली का धन्यवाद भी किया।
मैं यहाँ कर्नाटक के लोगों को ये बताने नहीं आया हूँ कि उनके लिए क्या अच्छा है, मैं यहाँ ये सुनने आया हूँ कि वो अपनी बेहतरी के लिए क्या सोचते हैं : कांग्रेस अध्यक्ष @RahulGandhi#NavaKarnatakaManifesto #CongressMathomme
— Congress (@INCIndia) April 27, 2018
Created On :   27 April 2018 11:09 AM IST