MP चुनाव पर बोले राहुल गांधी, बसपा से गठबंधन न होने का कांग्रेस पर कोई असर नहीं
- बसपा सुप्रीमों ने कहा था कि क्षेत्रीय पार्टियों के साथ मिलकर लड़ेंगे चुनाव
- बहुजन समाज पार्टी नहीं करेंगी कांग्रेस से गठबंधन
- मायावती ने 3 अक्टूबर को अलग चुनाव लड़ने का किया था ऐलान
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में बसपा से गठबंधन की कोशिश असफल होने के बाद अब कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने इसके उलट बयान दिया है। एक कार्यक्रम के दौरान राहुल ने कहा कि मायावती के नेतृत्व वाली बहुजन समाज पार्टी से गठबंधन न होने पर भी चुनाव में कांग्रेस पर कोई असर नहीं पड़ेगा। बता दें कि मायावती ने 3 अक्टूबर को कहा था कि मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में उनकी पार्टी क्षेत्रीय पार्टियों के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी। बसपा सुप्रीमों ने कहा था कि जिस तरह उनकी पार्टी ने क्षेत्रीय पार्टियों के साथ मिलकर कर्नाटक विधानसभा का चुनाव लड़ा था, ठीक उसी तरह पार्टी अन्य राज्यों में भी करेगी। बसपा कांग्रेस के साथ गठबंधन नहीं करेगी।
गठबंधन चाहेगा तो बनूंगा प्रधानमंत्री: राहुल
कार्यक्रम के दौरान जब राहुल गांधी से पूछा गया कि 2019 के लोकसभा चुनाव में क्या राहुल गांधी प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे। इस पर राहुल ने जवाब दिया कि विपक्षी पार्टियां एकजुट होकर अगर तय करेंगी तो वो प्रधानमंत्री उम्मीदवार बनने के लिए तैयार हैं। राहुल ने कहा कि कांग्रेस के सत्ता में आने पर वो तीन कामों को प्रथमिकता देंगे। इसमें पहला काम लघु और छोटे उद्यमियों को मजबूत करना, दूसरा किसानों को उनकी अहमियत का अहसास कराना और तीसरा काम शैक्षणिक और मेडिकल संस्था खड़ी करना होगा।
चुनाव नजदीक आने पर मंदिरों का दौरे वाले भाजपा के आरोप पर राहुल ने कहा,' सालों से मैं मंदिर, मस्जिद और गुरुद्वारा जा रहा हूं, लेकिन अचानक इसे सुर्खियां बनाया जाने लगा है, मुझे लगता है कि भाजपा को यह पसंद नहीं आ रहा है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधा। सरकार आम लोगों के साथ लड़ाई करने पर उतारू है। घुटन भरी विचारधारा को पूरी आबादी पर थोपा जा रहा है।
Created On :   5 Oct 2018 2:05 PM IST